कार्डिनल लुईस अंतोनियो ताग्ले कार्डिनल लुईस अंतोनियो ताग्ले 

कार्डिनल ताग्ले फिलीपींस में, कोविड-19 से संक्रमित

लोकधर्मियों के सुसमाचार प्रचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल ताग्ले बृहस्पतिवार को फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुँचे। वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (रेई)- वाटिकन प्रेस कार्यालय ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि दी कि कार्डिनल लुईस अंतोनियो ताग्ले स्वाब टेस्ट के बाद कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मात्तेओ ब्रुनी ने एक बयान जारी कर कहा, "कार्डिनल ताग्ले वास्तव में कल मनिला पहुँचने पर स्वाब परीक्षण में कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं।

इस तरह, लोकधर्मियों के सुसमाचार प्रचार हेतु गठित धर्मसंघ के अध्यक्ष एवं कारितास इंटरनैशनल के अध्यक्ष, वाटिकन विभाग के पहले अध्यक्ष हैं जिनको कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।"  

पत्रकारों को जवाब देते हुए ब्रुनी ने कहा कि कार्डिनल में कोई लक्ष्ण नहीं दिखाई पड़ रहा है और वे फिलीपींस में अनिवार्य स्व-संगरोध (सेल्फ क्वारेनटाईन) में रहेंगे। "इस बीच आवश्यक जाँच प्रक्रिया जारी है जिसमें उन लोगों की जाँच शामिल है जो हाल में कार्डिनल के सम्पर्क में आये थे।" उन्होंने बतलाया कि कार्डिनल ताग्ले का स्वाब परीक्षण रोम में 7 सितम्बर को हुआ था जिसमें वे नेगटिव पाये गये थे।

महामारी से फायदा उठानेवालों की निंदा

63 वर्षीय कार्डिनल ने फिलीपींस में कोविड-19 पर ऑनलाईन चिंतन प्रस्तुत किया था जिसमें उन्होंने उन लोगों की निंदा की थी जो धन जमा करने हेतु महामारी से फायदा उठा रहे हैं।

मंगलवार को उन्होंने कारितास फिलीपींस एवं डिलाब फाऊँडेशन द्वारा आयोजित "कौनटिंग पहिंगा" (थोड़ा विश्राम) में भाग ले रहे थे।

उन्होंने कहा, "जब कई लोग पीड़ित हैं एवं गरीब होते जा रहे हैं, कुछ व्यवसाय और शायद व्यक्ति, इस परिस्थिति का फायदा उठा रहे हैं। वे दूसरों के दुःखों एवं जरूरतों से अपने लिए लाभ अर्जित करना जानते हैं।"    

कार्डिनल ताग्ले ने उम्मीद जतायी कि येसु में विश्वास के द्वारा महामारी लोगों को करुणा और एकात्मता की जीवनशैली की ओर प्रेरित करेगा। कारितास इंतरनैशनल के प्रमुख ने इंगित किया कि वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण कारितास से सहायता की मांग बढ़ गई है। कार्डिनल ने कहा कि "कोई भी पीछे न छोड़ दिया जाए। यह बहुत सारे लोगों को उम्मीद देता है।"   

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 September 2020, 14:19