वाटिकन अपोस्टोलिक लाइब्रेरी वाटिकन अपोस्टोलिक लाइब्रेरी 

परमधर्मपीठ हेल्थकेयर कमीशन के लिए नई नियुक्तियां

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन ने 2015 में संत पापा फ्राँसिस द्वारा बनाए गए परमधर्मपीठ हेल्थकेयर कमीशन में नए सदस्यों की नियुक्ति की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 17 जून 2020 (वाटिकन न्यूज) : वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन ने जून 2020 से जून 2023 तक तीन साल की अवधि के लिए "कलीसिया के सार्वजनिक कानूनी व्यक्तियों को स्वास्थ्य क्षेत्र की गतिविधियों के लिए" हेल्थकेयर कमीशन के नए सदस्य क् रुप में नियुक्त किया।

आयोग का निर्माण संत पापा फ्राँसिस द्वारा 2015 में कलीसिया से संबंधित स्वास्थ्य देखभाल संगठनों और कलीसियाई संगठनों को उनके वित्त का प्रबंधन करने और उनके मिशन को सही तरीके से करने में मदद करने के लिए किया गया था।

इसमें कलीसिया के न्यायिक व्यक्तियों की स्वास्थ्य प्रणालियों की स्थिरता का पता लगाने और कलीसिया के सामाजिक सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए परिचालन स्थिरता रणनीतियों को तैयार करने के लिए सामान्य अध्ययन करने का जनादेश है।

नये सदस्य

वाटिकन हेल्थ केयर फंड (एफएएस) के अध्यक्ष मोनसिन्योर लुइजी मिस्टो को पोंटीफिकल हेल्थकेयर कमीशन के अध्यक्ष के रूप में पुष्टि की गई है।

आयोग के सदस्यों के रूप में नियुक्त व्यक्तियों के नाम इस प्रकार है : समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने हेतु बने  विभाग के उप-सचिव सेगुंडो तेजादो मुअनोज़, सचिव, मिलान के पवित्र हृदय के काथलिक विश्वविद्यालय में संवैधानिक कानून के प्रोफेसर रेनाटो बाल्डुज़ी, वाणिज्यिक कानून के प्रोफेसर एवं वकील प्रोफेसर जोवान्नी बारबरा, टैक्स मजिस्ट्रेट प्रोफेसर सेवरियो कापोलुपो, काथलिक एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर वर्कर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ फैब्रीजियो सेलानी; परामर्श और संस्थागत संबंधों के क्षेत्र में उद्यमी डॉ. मौरिज़ियो गैलो।

 काथलिक यूनियन ऑफ़ इटालियन फ़ार्मासिस्ट्स के कलीसियाई प्रधिकारी डॉन मार्को बेलाडेली को आयोग पोंटीफिकल हेल्थकेयर कमीशन कार्यालय के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। समर्पित जीवन की संस्थाओं के लिए बने संघ और प्रेरिताई जीवन संबंधी संघ के अधिकारी  सिस्टर अनुनसियाता रेमोसी, ओएमवीएफ को कमीशन के सचिव के रूप में पुष्टि की गई।

 बहिर्गामी सदस्यों को बधाई

वाटिकन राज्य सचिव, कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन ने अपनी सेवा के लिए आयोग के बहिर्गामी सदस्यों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सभी ने सक्षमता और उदार उपलब्धता के साथ अपने उत्तदायित्व को पूरा किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 June 2020, 14:35