जर्मनी से लौटते हुए संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें जर्मनी से लौटते हुए संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें 

संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें की जर्मनी से वाटिकन वापसी

सेवा निवृत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें अपने गंभीर रूप से बीमार भाई फादर जोर्ज के साथ रेजेंसबर्ग में कुछ दिन बिताकर सोमवार 22 जून को म्यूनिख से उड़ान भरे और वाटिकन वापस लौटे।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 22 जून 2020 (वाटिकन न्यूज) : सोमवार 22 जून को म्यूनिख से उड़ान भरकर सेवा निवृत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें वाटिकन लौटे। रेजेंसबर्ग क्लेमेंस नेक धर्मप्रांत के प्रवक्ता ने जर्मन काथलिक समाचार एजेंसी (केएनए) को इसकी पुष्टि की। पिछले गुरुवार को, वाटिकन प्रेस के निदेशक मत्तेओ ब्रूनी ने घोषणा की थी कि संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें अपने गंभीर रूप से बीमार भाई फादर जॉर्ज से मुलाकात करने जा रहे हैं और वे "जब तक आवश्यक हो" रेजेंसबर्ग में रहेंगे।

आज, आखिरी दिन वे बावेरिया में अपने भाई के घर में कुछ समय बिताएंगे। कल उन्होंने परिवार के कुछ स्थानों का दौरा किया जहाँ वे पिछले आधिकारिक घर की यात्रा 2006 के बाद से नहीं गये थे। उनका पहला पड़ाव जीगेन्सडोर्फ का कब्रिस्तान था। उन्होंने अपने माता-पिता और बड़ी बहन की कब्र पर पवित्र जल छिड़का और कुछ देर मौन प्रार्थना की।

दूसरा पड़ाव रेगेंसबर्ग के बाहरी इलाके पेंटलिंग में उनके घर में हुआ। मोनाको और फ्रीजिंग के महाधर्माध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति से पहले, 1969 से 1977 तक,  सैधांतिक धर्मविज्ञान के प्रोफेसर के रूप में कई वर्षों तक बिताये घर में वे पौन घंटे रहे। इस घर को अब ‘बेनेडिक्ट सोलहवें  संस्थान गृह’ बनाया गया है, जहाँ उनकी धार्मिक विरासत संरक्षित हैं। कल रविवार को संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से बर्लिन से प्रेरितिक राजदूत और महाधर्माध्यक्ष निकोला एत्रोविक ने मुलाकात की। जिन्होंने संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के परमाध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके स्थान पर महाधर्मप्रांत का पदभार संभाला।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 June 2020, 14:57