समर्पित जीवन यापन करनेवालों की आम सभा तलिता कुम के साथ -तस्वीर 26.09.2019 समर्पित जीवन यापन करनेवालों की आम सभा तलिता कुम के साथ -तस्वीर 26.09.2019 

समर्पित जीवन सम्बन्धी 24 वें विश्व दिवस पर जारी प्रेस विज्ञप्ति

वाटिकन के समाचार पत्र लोस्सरवातोरे रोमानो में "समर्पित जीवन सम्बन्धी 24 वें विश्व दिवस" के लिये जारी वाटिकन की प्रेस विज्ञप्ति की प्रकाशना की गई। पहली फरवरी को समर्पित जीवन सम्बन्धी 24 वाँ विश्व दिवस मनाया जा रहा है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (रेई,वाटिकन रेडियो): वाटिकन के समाचार पत्र लोस्सरवातोरे रोमानो में "समर्पित जीवन सम्बन्धी 24 वें विश्व दिवस" के लिये जारी वाटिकन की प्रेस विज्ञप्ति की प्रकाशना की गई। पहली फरवरी को समर्पित जीवन सम्बन्धी 24 वाँ विश्व दिवस मनाया जा रहा है।  

प्रार्थना और धन्यवाद ज्ञापन

समर्पित जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ की विज्ञप्ति में कहा गया कि विगत 24 वर्षों से, प्रति वर्ष, येसु के मन्दिर में अर्पण के उपलक्ष्य में मनाये जानेवाले धर्मविधिक पर्व के दिन, "समर्पित जीवन सम्बन्धी विश्व दिवस" मनाया जाता है, ताकि कलीसिया की प्रेरिताई के प्रति अपना जीवन समर्पित करनेवालों के लिये ईश्वर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया जा सके तथा साथ ही, उनके लिये प्रार्थना की ज़रूरत पर विश्वासियों का ध्यान आकर्षित किया जा सके। 

रोम में इस वर्ष "समर्पित जीवन सम्बन्धी 24 वाँ विश्व" दिवस पहली फरवरी को मनाया जा रहा है जिसका अनुष्ठान सन्त पापा फ्रांसिस सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में पवित्र ख्रीस्तयाग से करेंगे। 

विश्व की ज्योति एवं धरती के नमक बनें

विज्ञप्ति में कहा गया कि कलीसिया विश्व में समर्पित जीवन यापन करनेवालों के वरदान के लिये ईश्वर के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती है तथा उन सभी मिशनरियों के लिये प्रार्थना करती है जो सुदूर देशों में, कठिनाइयों की परवाह किये बिना अपना जीवन व्यतीत कर अपने मिशन को अन्जाम देते तथा विश्व के समक्ष ईश्वर के साक्षी बनते हैं। 

"समर्पित जीवन सम्बन्धी विश्व दिवस" समर्पित जीवन यापन करनेवालों के लिये भी अपनी इस शपथ को नवीकृत करने का सुअवसर है कि वे प्रभु येसु के पदचिन्हों पर चलकर सदैव विश्व की ज्योति एवं धरती के नमक बनने की कोशिश में लगे रहेंगे, लोगों के बीच शांति एवं मैत्री की स्थापना का प्रयास करेंगे तथा सन्त पापा फ्राँसिस के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए "भविष्य को रोशन करनेवाले पुरुष और महिलाएं बनेंगे"।     

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 January 2020, 11:34