सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा का समापन समारोह    सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा का समापन समारोह  

2019 में सन्त पापा फ्राँसिस का कार्यक्रम

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (रेई,वाटिकन रेडियो): वाटिकन प्रेस कार्यालय ने 2019 के लिये निर्धारित सन्त पापा फ्राँसिस के कार्यक्रमों की प्रकाशना कर दी है। इनमें प्रमुख है राजनयिकों को सन्देश, विश्व युवा दिवस के समारोहों का नेतृत्व, अरब अमीरात, मोरॉक्को, पनामा, बुलगारिया तता मकदूनिया में प्रेरितिक यात्राएं तथा अमाज़ोन क्षेत्र के लिये धर्माध्यक्षीय धर्मसभा।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन प्रेस कार्यालय ने 2019 के लिये निर्धारित सन्त पापा फ्राँसिस के कार्यक्रमों की प्रकाशना कर दी है. इनमें प्रमुख है राजनयिकों को सन्देश, विश्व युवा दिवस के समारोहों का नेतृत्व, अरब अमीरात, मोरॉक्को, पनामा, बुलगारिया तता मकदूनिया में प्रेरितिक यात्राएं तथा अमाज़ोन क्षेत्र के लिये धर्माध्यक्षीय धर्मसभा.

राजनयिकों को सन्देश

जनवरी माह में सन्त पापा फ्राँसिस परमधर्मपीठ से संलग्न विश्व के राजनयिकों को अपना वार्षिक सन्देश प्रदान करेंगे. कलीसिया के परमाध्यक्ष के लिये प्रायः यह अन्तरराष्ट्रीय समुदाय को सम्बोधित करने का सुअवसर होता है. विगत वर्ष मानवाधिकार घोषणा पत्र की 70वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में सन्त पापा फ्राँसिस ने विश्व को स्मरण दिलाया था कि आज भी कई देशों में मानवाधिकारों का अतिक्रमण जारी है.    

विश्व युवा दिवस

23 से 28 जनवरी तक सन्त पापा फ्राँसिस 34 वें विश्व युवा दिवस के उपलक्ष्य में पनामा की प्रेरितिक यात्रा पर जा रहे हैं. नवम्बर माह में उन्होंने पनामा को सन्देश प्रेषित कर युवाओं का आह्वान किया था कि वे अपने आदर्शों एवं साहस से विश्व के सुधार में अपना योगदान प्रदान करें.

अरब अमीरात

फरवरी माह की 03 से 05 तारीख तक सन्त पापा फ्राँसिस संयुक्त अरब अमीरात की प्रेरितिक यात्रा करेंगे. इस यात्रा का केन्द्रभूत विषय अन्तरधर्म सम्वाद एवं विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच एकात्मता है. संयुक्त अरब अमीरात में 2019 को "सहिष्णुता वर्ष" घोषित किया गया है.

कार्डिनलों की बैठक

फरनरी माह की 18 से 20 तारीख तक वाटिकन में सन्त पापा के नेतृत्व में कार्डिनल परिषद की विशिष्ट बैठक बुलाई गई है जिसमें परमधर्मपीठीय रोमी कार्यालय के संविधान में सुधार पर विशद चिन्तन किया जायेगा. तदोपरान्त, 21 से 24 फरवरी तक सन्त पापा फ्रांसिस विभिन्न धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे. इसका लक्ष्य कलीसिया में दुराचारों को रोकना तथा दुर्बलों के पक्ष में काम करने पर बल देना है.

मार्च में मोरॉक्को और मई में बुलगारिया मकदूनिया

30 एवं 31 मार्च को सन्त पापा फ्राँसिस मोरॉक्को की प्रेरितिक यात्रा करेंगे. 33 वर्षों पूर्व सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने काज़ाब्लांका का दौरा किया था. मोरॉक्कों में सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्र के ख्रीस्तीय एवंस्लाम धर्मानुयायियों के बीच मैत्री और सदभाव को बढ़ावा देना है. तदोपरान्त, 05 से 07 मई तक सन्त पापा बुलगारिया एवं भूतपूर्व युगास्लाविया के मकदूनिया की प्रेरितिक यात्रा करेंगे. बुलगारिया में सन्त पापा सोफिया एवं राकोव्सकी शहरों का दौरा करेंगे तथा मकदूनिया में स्व. मदर तेरेसा के जन्म स्थल की भेंट कर वहाँ श्रद्धान्जलि अर्पित करेंगे.   

धर्माध्यक्षीय धर्मसभा

2019 के अक्टूबर माह में वाटिकन में पान आमाज़ोनिया प्रान्त के काथलिक धर्माध्यक्षों की धर्माध्यक्षीय धर्मसभा का आयोजन किया गया है जिसके कई सत्रों का सन्त पापा फ्रांसिस नेतृत्व करेंगे. इस धर्मसभा में 09 विभिन्न राष्ट्रों के 07 काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के धर्माध्यक्ष भाग ले रहे हैं.

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 January 2019, 11:33