2018.12.18 Andrea_Tornielli e Andrea Monda 2018.12.18 Andrea_Tornielli e Andrea Monda 

वाटिकन संचार विभाग में नई नियुक्तियाँ

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन संचार परिषद के लिए संपादकीय निदेशक एवं "ओस्सेरवातोरे रोमानो" के प्रमुख संपादक की नियुक्ति की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 18 दिसम्बर 2018 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने इताली पत्रकार अंद्रेया तोरनियेल्ली को वाटिकन संचार परिषद के लिए संपादकीय निदेशक एवं अंद्रेया मोनदा को वाटिकन समाचार पत्र "ओस्सेरवातोरे रोमानो" का प्रमुख संपादक नियुक्त किया।

नियुक्ति की घोषणा मंगलवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा की गयी।

अंद्रेया तोरनिएल्ली

वाटिकन संचार परिषद के नये संपादकीय निदेशक अंद्रेया तोरनिएल्ली वाटिकन के एक जाने माने हस्ती हैं जिन्होंने इटली के विभिन्न समाचार पत्रों एवं प्रकाशनों के लिए वाटिकन संवाददाता का काम किया है।

54 वर्षीय अंद्रेया विवाहित हैं तथा तीन बच्चों के पिता हैं। वे 2011 से वाटिकन के दैनिक समाचार पत्र "ला स्ताम्पा" के लिए वाटिकन विशेषज्ञ और स्तंभकार के रूप में कार्य कर रहे थे तथा "वाटिकन इंनसाईडर" वेबसाईट के संयोजक भी थे, जिसे इताली, अंग्रेजी एवं स्पानी आदि तीन भाषाओं में प्रकाशित किया जाता है।

तोरनिएल्ली "साक्री पालात्सी" ब्लॉग के लेखक भी हैं जो वाटिकन की खास जानकारियाँ उपलब्ध कराती है।  

उन्होंने 50 से अधिक शीर्षकों को प्रकाशित किया है जिनमें कुछ किताबें एवं कलीसिया के इतिहास पर लेख भी हैं।

अंद्रेया मोनदा

वाटिकन प्रेस वक्तव्य में कहा गया है कि अंद्रेया मोनदा को ओस्सेवातोरे रोमानो का प्रमुख संपादक नियुक्त किया गया है जबकि उनके पूर्व 11 वर्षों तक कार्यारत जोवन्नी मरिया वियन को सम्मान सेवानिवृत निदेशक की उपाधि से सम्मानित किया गया है।

52 वर्षीय अंद्रेया मोनदा एक पुराने लेखक एवं विश्वविद्यालय के प्रचार्य हैं। वे विवाहित हैं तथा एक बच्चे के पिता हैं। उन्होंने कानून एवं अन्य धार्मिक अध्ययन में डिग्री हासिल की है।

उन्होंने विभिन्न पत्रकारिता प्रकाशनों के लिए लेख लिखा है जिनमें "अभ्भेनिरे" एवं "ला चिविल्ता काथोलिका" भी शामिल हैं। वे परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालयों में धर्म विषय पर शिक्षा देते थे तथा ख्रीस्तीयता पर सेमिनार का संचालन करते थे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 December 2018, 17:00