सिनॉड के प्रतिभागियों के साथ संत पापा सिनॉड के प्रतिभागियों के साथ संत पापा 

संत पापा के प्रति युवा प्रतिभागियों का आभार

सिनॉड में भाग लेने वाले युवा प्रतिभागियों ने संत पापा फ्राँसिस एवं सिनॉड धर्माचार्यों को सिनॉड में उन्हें सुनने के लिए धन्यवाद दिया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

सिनॉड के अंतिम चरण में अपना आभार प्रकट करने के लिए युवा प्रतिभागियों ने पौल षष्ठम सभागार में, मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उन्होंने कविता, नृत्य एवं संगीत आदि का प्रदर्शन किया। 

संत पापा फ्राँसिस को सम्बोधित करते हुए युवाओं ने कहा, "हम युवा जिन्होंने सिनॉड में भाग लिया, आपको अपना आभार एवं खुशी प्रकट करना चाहते हैं क्योंकि आपने इतिहास के इस छोटे हिस्से को एक साथ बनाने हेतु स्थान दिया। नये विचारों के लिए स्थान की आवश्यकता है और आपने उसे हमें प्रदान किया है। आज की दुनिया हम युवाओं के लिए अभूतपूर्व अवसर प्रदान करती है किन्तु उसके साथ अत्यधिक पीड़ा भी देती है। यह नये सवालों का उत्तर दिये जाने एवं प्रेम की नयी शक्ति की मांग करती है। हमें उम्मीद जगाने की आवश्यकता है तथा उस आनन्द के अनुभव को जीना है जो लेने से बढ़कर देने में तथा बेहतर विश्व के निर्माण हेतु कार्य करने में है। 

हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम आपके स्वप्नों में शामिल हैं, जिसमें आपने बाहर निकलने वाली, सभी के लिए खुली कलीसिया की कल्पना की है, विशेषकर, सबसे कमजोर लोगों के लिए। हम इस कलीसिया के सक्रिय अंग हैं और हम अपने शहरों और स्कूलों, सामाजिक एवं राजनीतिक जगत तथा कार्य क्षेत्रों में शांति और एकात्मता एवं गरीबों को केंद्र में रखने के ठोस समर्पण को जारी रखना चाहते हैं।   

 सिनॉड के अंत में हम आपको बतलाना चाहते हैं कि हम आपके तथा कलीसिया के सभी धर्माध्यक्षों के साथ हैं, कठिनाई की घड़ियों में भी। हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप उसी यात्रा पर आगे बढ़ते रहें जिसपर आपने चलने का निश्चय किया है हम आपको पूर्ण समर्थन एवं अपनी दैनिक प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हैं।"   

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 October 2018, 17:31