बोस्निया और हेर्जेगोविना के मंत्रिपरिषद की अध्यक्ष बोरजाना क्रिस्तो से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस बोस्निया और हेर्जेगोविना के मंत्रिपरिषद की अध्यक्ष बोरजाना क्रिस्तो से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

पोप फ्राँसिस ने बोसिन्या और हेरजेगोविना के मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष से मुलाकात की

संत पापा फ्राँसिस ने बोस्निया और हेर्जेगोविना के मंत्रिपरिषद की अध्यक्ष बोरजाना क्रिस्तो से मुलाकात की और यूरोपीय संघ के विस्तार सहित कई विषयों पर चर्चा की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार को बोस्निया और हेर्जेगोविना के मंत्रिपरिषद की अध्यक्ष बोरजाना क्रिस्तो का वाटिकन में स्वागत किया। सुश्री क्रिस्तो अपने देश की मंत्रिपरिषद की अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति हैं।

संत पापा के साथ व्यक्तिगत मुलाकात के बाद क्रिस्तो ने वाटिकन राजिय सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव पौल रिचार्ड गल्लाघर से भी मुलाकातें कीं।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में बतलाया गया है कि वाटिकन राज्य सचिव और बोस्निया एवं हेर्जेगोविना के मंत्रिपरिषद की अध्यक्ष के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही, जिसमें दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों पर ध्यान केंद्रित किया गया, साथ ही समाज में स्थानीय कलीसिया के योगदान पर गौर किया गया।

मुलाकात में काथलिक समुदाय एवं कलीसिया - राज्य संबंध की स्थिति पर सवाल पर चर्चा की गई।

उसके बाद उन्होंने देश की स्थिति पर भी ध्यान दिया, जिसमें सभी नागरिकों की कानूनी और सामाजिक समानता सुनिश्चित करने के प्रयासों, साथ ही बोस्निया और हेर्जेगोविना के सार्वजनिक हित के लिए राजनीतिक जीवन में समावेशी संवाद के महत्व पर जोर दिया गया।

अंत में, यूरोपीय संघ के विस्तार के संबंध में चर्चा हुई, जिसमें बोस्निया और हेर्जेगोविना को यूरोपीय संघ के उम्मीदवार देश का दर्जा देने के लिए पिछले दिसंबर 2022 के निर्णय पर संतोष व्यक्त किया गया।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 April 2023, 16:07