संत पापा फ्राँसिस ने रोम के गरीबों के साथ दोपहर का भोजन किया

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के संत पापा पॉल षष्टम सभागार में विश्व गरीब दिवस पर रोम के लगभग 1,300 गरीबों के साथ दोपहर के भोजन का आनंद लिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 14 नवम्बर 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को वार्षिक विश्व गरीब दिवस पर एक विशेष दोपहर के भोजन के लिए कारितास रोम और संत इजीदियो समुदाय द्वारा सहायता प्राप्त 1,300 से अधिक लोगों का वाटिकन के संत पापा पॉल षष्टम सभागार में स्वागत किया।

दोपहर के भोजन की व्यवस्था इटली की दी''अमिको नेविगेशन कंपनी और विश्व में सुसमाचार प्रचार के मौलिक प्रश्नों के अनुभाग द्वारा की गई, जो कि ससमाचार प्रचार विभाग का हिस्सा है।

संत पापा पॉल षष्टम सभागार में संत पापा मेहमानों के साथ भोजन करते हुए
संत पापा पॉल षष्टम सभागार में संत पापा मेहमानों के साथ भोजन करते हुए

इटली की स्थानीय काथलिक उदार संस्था कारितास के अनुसार, इटली में गरीबी में जीवन बिताने वालों की संख्या 5.6 मिलियन है, जिनमें से 14 लाख बच्चे हैं।

कई पहल

विश्व गरीब दिवस के अवसर पर वाटिकन में अन्य पहलों में वंचितों के लिए संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में सप्ताह भर में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं शामिल थीं।

गरीबी से जूझ रहे लोगों को अक्सर चिकित्सा देखभाल तक पहुंचने में कठिनाई होती है। संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में मोबाइल क्लिनिक सुविधाएं एचआईवी, हेपेटाइटिस और तपेदिक के लिए स्क्रीनिंग और उपचार सहित चिकित्सा जांच और दवाएं प्रदान कर रही हैं।

कोविड -19 महामारी द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण दो साल के ठहराव के बाद सेवाएं संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में लौट आई हैं।

डॉक्टरों, पीटीवी पोलीक्लिनि तोर वेर्गाता फाउंडेशन, रेड क्रॉस स्वयंसेवी नर्स कोर, रेड क्रॉस, बीआईओएस ग्रुप, मिसरिकोर्दिया एसोसिएशन, एसआईएमआईटी (संक्रामक रोगों और उष्णकटिबंधीय रोगों की इतालवी सोसायटी) की मदद से परियोजना को साकार किया गया है। एसआईएमजी (इटालियन सोसाइटी ऑफ़ जनरल मेडीसिन एंड प्राइमरी केयर), प्रो. लोरिस पैगानो और प्रो. जूलियो नाटी की चिकित्सा टीम के साथ गिलियाड कंपनी द्वारा क्लिनिकल परीक्षण प्रदान किए जाते हैं।

जरूरतमंदों की मदद

रोम की पल्लियों के नेटवर्क के माध्यम से 5,000 परिवारों के लिए खाद्यसमाग्री पार्सल भी वितरित किए जा रहे हैं।

इस सहायता का अनुरोध करने वाले पल्ली पुरोहितों को इस सहायता की आवश्यकता वाले अपने क्षेत्रों में परिवारों की सेवा करने के लिए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ प्राप्त हो रहे हैं।

इटली की एलीट सुपरमार्केट ने कुल 10 टन पास्ता, 5 टन चावल, आटा, चीनी, नमक और कॉफी और पांच हजार लीटर तेल और दूध के उत्पादों का दान दिया। प्रत्येक पार्सल में घरों के लिए आवश्यक भोज्य सामग्रियाँ रहती हैं।

फिएरा दी रोमा कंपनी द्वारा खाद्य भंडारण और रसद सहायता प्रदान की जाती है। एफसीए बैंक समूह के द्रिवाला ने खाद्य पार्सल की डिलीवरी के लिए वाहन प्रदान की।

अंत में, हाल के महीनों में तेजी से मुद्रास्फीति से खराब होने के कारण उच्च ऊर्जा बिलों से जूझ रहे परिवारों की सहायता के लिए आउटरीच भी प्रदान की जा रही है। इटली के बीमा समूह, यूनिपोलसाई बीमा की उदारता की बदौलत गैस और बिजली के बिलों के भुगतान की जा रही है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 November 2022, 16:04