वीजिंग का महागिरजाघर वीजिंग का महागिरजाघर 

परमधर्मपीठ-चीन ˸ धर्माध्यक्षों की नियुक्ति पर अस्थायी समझौता दूसरी बार नवीकृत

"उपयुक्त परामर्श और मूल्यांकन," के बाद परमधर्मपीठ एवं चीन ने 2018 में किये गये समझौते की वैधता को फिर दो साल के लिए आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है। परमधर्मपीठ काथलिक कलीसिया के मिशन एवं चीनी लोगों के हित में सम्मानजनक और रचनात्मक संवाद को आगे बढ़ाना चाहती है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बतलाया कि "उचित परामर्श और मूल्यांकन के बाद, परमधर्मपीठ और चीन ने धर्माध्यक्षों की नियुक्ति के संबंध में अस्थायी समझौते को और दो साल के लिए बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है, जिसपर 22 सितंबर 2018 को हस्ताक्षर किए गए थे एवं जिसे 22 अक्टूबर 2020 को नवीकृत किया गया था।"

विज्ञप्ति में कहा गया है कि "वाटिकन पक्ष काथलिक कलीसिया के मिशन और चीनी लोगों की भलाई को बढ़ावा देने की दृष्टि से समझौते के निर्माण, कार्यान्वयन और द्विपक्षीय संबंधों के आगे विकास के लिए चीनी पार्टी के साथ एक सम्मानजनक और रचनात्मक बातचीत जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।"

संत पापा फ्राँसिस ने पिछली जुलाई को रोयटर समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में अपनी आशा व्यक्त की थी कि समझौता को इस अक्टूबर में नवीकृत किया जा सकता है। धर्माध्यक्षों की नियुक्ति के संबंध में संत पापा ने साक्षात्कार में कहा था कि "समझौता सही सलामत आगे बढ़ रहा है यदयपि यह धीरे-धीरे चल रहा है, जिसको मैं कहता हूँ चीनी तरीके से। क्योंकि चीनी लोगों के पास समय की इतनी समझ है कि कोई भी उन्हें जल्दबाजी नहीं करा सकता।" उन्होंने यह भी गौर किया था कि चीनी लोगों की कुछ समस्याएँ भी हैं क्योंकि स्थानीय अधिकारी काथलिक कलीसिया के साथ अलग वर्ताव करते हैं और यह स्थिति देश के सभी क्षेत्रों में एक समान नहीं है।

संत पापा ने कार्डिनल अगोस्तीनो कासारोली के राजनयिक प्रयास की याद की जिन्होंने "धैर्य की शहादत" के बारे कहा था, "कई लोगों ने संत पापा जॉन 23वें, संत पापा पौल छटवें, (और) कसारोली के खिलाफ कई चीजें कहीं, लेकिन कूटनीति इसी तरह है। बंद परिस्थिति का सामना करते हुए व्यक्ति को आदर्श की नहीं, संभावित रास्ते की खोज करना चाहिए। कूटनीति, संभावना और जो संभव है उसे वास्तविकता में बदलने की एक कला है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 October 2022, 16:43