थोक वाहक जहाज रविवार को यूक्रेनी काला सागर बंदरगाहों से रवाना हुए थोक वाहक जहाज रविवार को यूक्रेनी काला सागर बंदरगाहों से रवाना हुए 

पोप ने यूक्रेन के अनाज सौदे को शांति की उम्मीद के रूप में सराहा

संत पापा फ्राँसिस ने अनाज भरे जहाजों को यूक्रेन के बंदरगाह से प्रस्थान करने की अनुमति दी जाने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह आशा का प्रतीक है कि उचित एवं स्थायी शांति प्राप्त की जा सकती है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा ने रविवार को देवदूत प्रार्थना के उपरांत कहा, "मैं यूक्रेनी बंदरगाह से प्रस्थान करनेवाले अनाज से भरे पहले जहाज का स्वागत करना चाहता हूँ।"

24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद पिछले हफ्ते की शुरुआत में ओडेसा के बंदरगाह शहर से निकलने के बाद, चार थोक वाहक जहाज रविवार को यूक्रेनी काला सागर बंदरगाहों से रवाना हुए।

संत पापा ने कहा, "यह कदम दिखलाता है कि वार्ता करना एवं ठोस समाधान प्राप्त करना संभव है, जिससे प्रत्येक को लाभ होगा। अतः इस घटना को आशा के चिन्ह के रूप में देखा जाना चाहिए और मैं ईमानदारी से आशा करता हूँ कि इस रास्ते पर चलते हुए हम लड़ाई का अंत कर सकते हैं एवं एक उचित एवं स्थायी शांति तक पहुँच सकते हैं।"

नाकाबंदी का अंत

तुर्की एवं संयुक्त राष्ट्र ने जुलाई में रूस एवं यूक्रेन के बीच एक समझौता किया कि यूक्रेन से खाद्य सामग्रियोँ को काला सागर से होते हुए निर्यात किया जा सकेगा।

इस सौदे ने यूक्रेनी बंदरगाहों की एक महीने की नाकाबंदी को समाप्त कर दिया, जिसके कारण दुनिया भर में अनाज की कीमतें बढ़ गई थीं।

यूएन ने यूक्रेन में अनाज के नौवहन की कमी के कारण विभिन्न स्थानों पर अकाल के संभावित प्रकोप की चेतावनी दी थी।

यूद्ध के पहले यूक्रेन और रूस कुल गेहूँ निर्यात का करीब एक तिहाई भाग पूरा करते थे।

संयुक्त निरीक्षण प्रयास

यूक्रेनी अनाज के जहाजों की निगरानी के लिए इस्तांबुल में एक संयुक्त समन्वय केंद्र (जेसीसी) स्थापित किया गया है, और इसमें रूसी, यूक्रेनी, तुर्की और संयुक्त राष्ट्र के कर्मियों के स्टाफ हैं।

यूक्रेन के समुद्री बंदरगाह प्राधिकरण के अनुसार, रविवार को बंदरगाह छोड़नेवाले चार थोक वाहक लगभग 170,000 टन मकई और अन्य खाद्य पदार्थ ले जा रहे थे।

फरवरी में युद्ध शुरू होने के बाद से पहली बार शनिवार को यूक्रेन में अनाज से लदा एक विदेशी ध्वज वाला जहाज आया।

यूक्रेन के बुनियादी ढांचे के मंत्री ने रविवार को कहा कि देश को उम्मीद है कि जल्द ही हर महीने लगभग 30 लाख टन माल भेज दिया जाएगा।

फेसबुक पर ऑलेक्ज़ेंडर कुब्राकोव ने कहा, "हम धीरे-धीरे काम की बड़ी मात्रा में आगे बढ़ रहे हैं। हम निकट भविष्य में प्रति माह कम से कम 100 जहाजों को संभालने के लिए बंदरगाहों की क्षमता सुनिश्चित करने की योजना बना रहे हैं।"

संत पापा ने क्रोएसिया में सड़क दुर्घटना की याद की जिसमें मेजूगोरे तीर्थस्थल जा रहे पोलैंड के तीर्थयात्री दुर्घटनाग्रस्त हो गये और अपना जीवन खो दिया जबकि कुछ लोग घायल हो गये। संत पापा ने माता मरियम से उनके लिए प्रार्थना करते हुए कहा, "हमारी माता मरियम उनके तथा उनके परिवारवालों के लिए प्रार्थना करें।  

संत पापा ने संतियागो दी कोमपोस्तेला में यूरोप के युवाओं की तीर्थयात्रा को प्रोत्साहन देते हुए कहा, "मैं आनन्द के साथ हृदय से आप सभी को आशीष प्रदान करता हूँ जिन्होंने इसमें भाग लिया है तथा उन्हें भी आशीष प्रदान करता हूँ जिन्होंने इसके आयोजन के लिए काम किया एवं साथ दिया है। आपका जीवन हमेशा एक यात्रा हो; येसु ख्रीस्त के साथ एक यात्रा; ईश्वर और अपने भाई बहनों की ओर, सेवा और आनन्द की यात्रा।

तत्पश्चात् संत पापा ने सभी तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन किया। और अंत में अपने लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 August 2022, 16:09