मरिया मेजर महागिरजाघर में माता मरियम का तस्वीर मरिया मेजर महागिरजाघर में माता मरियम का तस्वीर  

संत पापा ˸ सांस्कृतिक विरासत विश्वास हेतु एक महत्वपूर्ण योगदान

संत पापा फ्राँसिस ने 4 से 6 मई को रोम में वाटिकन के विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संदेश भेजा जो धार्मिक समुदायों की सांस्कृतिक विरासत को सूचीवद्ध करता, प्रबंधन और नई खोज की पड़ताल करता है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 5 मई 2022 (रेई) ˸ समर्पित जीवन एवं प्रेरितिक धर्मसमाजों के लिए गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ तथा संस्कृति को प्रोत्साहन देने हेतु बनी समिति ने धर्मसंघी समुदायों की सांस्कृतिक विरासत के भविष्य पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है।

सम्मेलन की विषयवस्तु है, "कैरिज्म एवं रचनात्मकता।"

दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य है नेटवर्क को मजबूत करना और उत्तम अभ्यासों को साझा करना ताकि धर्मसमाजी समुदायों की विरासत की रक्षा एवं विकास की क्षमता को बढ़ाया जा सके।

सम्मेलन के प्रतिभागियों को संदेश देते हुए संत पापा ने कहा कि कुछ सालों से अब समर्पित जीवन का धर्मसंघ "मानवता [मानव व्यक्ति] और कलीसिया के मिशन की सेवा में अपने कलीसियाई सामानों के प्रबंधन में विभिन्न संस्थानों का मार्गदर्शन करने के लिए चिंतित है।"

उन्होंने रेखांकित किया कि इसके लिए कई सम्मेलन किये गये हैं और इन वस्तुओं के प्रबंधन के बारे में अधिक परिपक्व जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सैद्धांतिक गहराई और परिचालन व्यावहारिकता के दस्तावेज हैं, जिनकी एक विशिष्ट कलीसियाई प्रकृति है और जिन्हें कलीसिया द्वारा उन्हें सौंपे गए उद्देश्यों को पूरा करना चाहिए।"

संत पापा ने यह भी गौर किया कि अपने परमाध्यक्षीय काल के शुरू से ही खुद उन्होंने कलीसियाई की लौकिक सम्पति के प्रबंधन की ओर ध्यान खींचा है।

कला और संस्कृति के प्रवर्तक  

संत पापा ने कहा कि समर्पित जीवन एवं प्रेरितिक जीवन का धर्मसंघ विश्वास की सेवा में हमेशा कला एवं संस्कृति का प्रवर्तक रहा है। कलीसिया एवं मानवता के सांस्कृतिक विरासत के महत्वपूर्ण हिस्से की रक्षा की है।  

संत पापा ने समझाया कि सबसे पहले, "इन वस्तुओं को समझने के लिए विशिष्ट तत्वों की पहचान करने की आवश्यकता है, ताकि उनकी ऐतिहासिक, आध्यात्मिक, धार्मिक, उपशास्त्रीय और न्यायिक विशेषताओं को परिभाषित किया जा सके।"

अपने संदेश के अंत में उन्होंने कहा कि यह "विशेष रूप से अचल संपत्ति के उपयोग के माध्यम से कलीसिया अच्छी गवाही दे सकती है अतः कलीसिया का निर्माण करने वाले सभी समुदाय संस्कृति, एकजुटता और स्वागत की अर्थव्यवस्था की संभावना की घोषणा करें।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 May 2022, 16:46