कजाखस्तान का असताना कजाखस्तान का असताना 

विश्व अंतरधार्मिक सम्मेलन के लिए पोप कजाखस्तान जाना चाहते हैं

संत पापा फ्राँसिस ने कजाखस्तान के राष्ट्रपति कसिम जोमारत केमेलेविक तोकायेव के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत में अपनी इच्छा व्यक्त की है कि वे विश्व अंतरधार्मिक सम्मेलन के लिए कजाखस्तान जाना चाहते हैं। सम्मेलन अगले सितम्बर को नूर-सुलतान में आयोजित होगा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (रेई) ˸ वाटिकन प्रेस कार्यालय ने पुष्टि दी है कि संत पापा फ्राँसिस कजाखस्तान में विश्व एवं परम्परागत धर्मों के धर्मगुरूओं के 7वें सम्मेलन में भाग लेना चाहते हैं जो सितम्बर में कजाखस्तान की राजधानी नूर- सुलतान में सम्पन्न होगा।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मत्तेओ ब्रूनी ने कहा है कि संत पापा ने कजाखस्तान के राष्ट्रपति कसिम जोमार्त तोकायेव के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसपर बात की।

विश्व एवं परम्परागत धर्मों पर प्रथम सम्मेलन 2003 में अस्ताना में हुआ था। 11 सितंबर 2001 के हमले के बाद तनाव के कारण लोगों और राष्ट्रों के बीच संवाद एवं सद्भाव के लिए विभिन्न धार्मिक परम्पराओं के सकारात्मक योगदान की पुष्टि करने हेतु संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने जनवरी 2002 में विश्व में "शांति हेतु प्रार्थना दिवस" आयोजित किया था। असीसी में आयोजित यह सभा एक आदर्श बन गया।

आगामी अंतरधार्मिक सम्मेलन की विषयवस्तु है, "महामारी के बाद मानवता के सामाजिक आध्यात्मिक विकास में विश्व एवं परम्परागत धर्मों के धर्मगुरूओं की भूमिका।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 April 2022, 16:22