कनाडा के मानितोबा मेतिस संघ के सदस्यों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस, वाटिकन में कनाडा के मानितोबा मेतिस संघ के सदस्यों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस, वाटिकन में  

मानितोबा मेतिस संघ ने किया सन्त पापा का साक्षात्कार

कनाडा से रोम की तीर्थयात्रा पर आये मानितोबा मेतिस जनजाति संघ के 55 सदस्यों ने, गुरुवार को, वाटिकन के क्लेमेनतीन भवन में सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): कनाडा से रोम की तीर्थयात्रा पर आये मानितोबा मेतिस जनजाति संघ के 55 सदस्यों ने, गुरुवार को, वाटिकन के क्लेमेनतीन भवन में सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

मानितोबा मेतिस समुदाय ने एक स्वशासित लोगों के रूप में लगातार अपने अधिकारों, पहचान और अस्मिता की रक्षा की है, तथा हाल के दिनों में कनाडा में मानितोबा मेतिस फेडरेशन के रूप में आधिकारिक मान्यता प्राप्त की है।

आशा और नवीनीकरण का संदेश

कनाडा में अन्य जनजाति के लोगों तथा देशज लोगों की तरह ही मानितोबा मेतिस समुदाय के स्कूली बच्चों को भी सरकार द्वारा स्थापित  तथा ईसाई संचालित "आवासीय स्कूलों" में दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है।

ग़ौरतलब है कि पहली अफ्रैल को कनाडा के काथलिक धर्माध्यक्षों की उपस्थिति में सन्त पापा फ्राँसिस ने स्कूली बच्चों द्वारा सहे गये दुराचारों के लिये क्षमा याचना की थी तथा कनाडा के इतने सारे देशज लोगों के विरुद्ध हुए दुर्व्यवहार के लिए अपना "क्रोध और शर्म" व्यक्त किया था।

मानितोबा मेतिस संघ के अध्यक्ष डेविड चारत्रान्द ने सन्त पापा फ्राँसिस के शब्दों के लिये धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि यह बहुत शक्तिशाली सन्देश था। मानितोबा मेतिस संघ के सदस्य सन्त पापा के उपचारक शब्दों के लिये आभारी हैं।

उन्होंने कहा, "कनाडा के सभी देशज लोगों की तरह, विशेष रूप से हममें से जिन्हें काथलिक कलीसिया का आड़ में अपने ग़लत कृत्यों को छिपाने वाले व्यक्तियों के हाथों नुकसान हुआ है, मुझे सन्त पापा फ्रांसिस द्वारा दिल से माफी मांगते हुए सुनकर राहत मिली।"

उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि कई रेड रिवर मेतिस कई सालों से इस माफी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह सन्देश उपचार प्रक्रिया शुरू करने में मदद करेगा और हमें सुलह,  पुनरुद्धार और नवीनीकरण की इस यात्रा पर एकजुट करेगा।"

आँसू और करुणा

सन्त पापा से मुलाकात के बाद गुरुवार को सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में पत्रकारों से बातचीत के समय भी चारत्रान्द ने इसी बात को दुहराया, उन्होंने कहा, "हमारा संदेश थोड़ा अलग था। हमने निश्चित रूप से सन्त पापा की ओर से मांगी गई माफी की सराहना की है और इसे स्वीकार किया है। हमने सुलह के बारे में बात की, इन शब्दों ने हमें आशा और नवीनीकरण का एक बड़ा संदेश दिया है।"

श्री डेविड चारत्रान्द ने कहा, "जो आंसू बहाए गए, जो कहानियां साझा की गईं, सन्त पापा ने उन्हें इतनी मर्मस्पर्शी  से सुना और स्वीकार किया तथा जब उन्होंने क्षमा मांगी तो हम बहुत प्रभावित हुए।" उन्होंने बताया कि दुराचार का शिकार बने एन्ड्रयू ने जब अपने बाल्यकाल का वाक्यां सुनाया तब सन्त पापा फ्राँसिस ने उसे बड़े धैर्य के साथ, ध्यानपूर्वक सुना।" उन्होंने कहा कि सन्त पापा के भावविभोर होना बहुत ही हृदयस्पर्शी था, उनकी करुणा ने हमारे आँसुओं को रुकने नहीं दिया।     

देशज लोगों के उपहार

मानितोबा मेतिस संघ के सदस्यों ने सन्त पापा फ्राँसिस को कनाडा सरकार के साथ हस्ताक्षरित समझौता दिखाया, जिन्होंने समझौते की एक प्रति पर हस्ताक्षर किए। इसका उदघाटन जल्द ही एक संग्रहालय में किया जाएगा।

मानितोबा मेतिस देशज लोगों के प्रतिनिधिमण्डल की ओर से सन्त पापा को 300 साल पुराने मोतियों से बनी दस्तकारी, पारंपरिक चप्पलों की एक जोड़ी और 1800 के दशक के कुछ क्रॉस भी भेंटस्वरूप अर्पित किये गये।  

मानितोबा मेतिस संघ के सदस्यों ने सन्त पापा फ्रांसिस को कनाडा के विनिपेग क्षेत्र स्थित लूईस रील की समाधि पर आने का निमंत्रण दिया है। लूईस रील मानितोबा प्रान्त तथा मेतिस संघ के संस्थापक हैं तथा जिन्होंने कनाडा के अधीन अपने भूभागों के आने पर देशज लोगों के अधिकारों और संस्कृति को सुरक्षित रखने हेतु रेड रिवर प्रतिरोध आंदोलनों का नेतृत्व किया था।   

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 April 2022, 11:46