संत पापा अमेरिकी छात्रों के साथ ऑनलाइन संवाद में होंगे शामिल

24 फरवरी को संत पापा फ्राँसिस अमेरिका के छात्रों से वस्तुतः जुड़ने वाले हैं। घटना को लोयोला विश्वविद्यालय द्वारा लैटिन अमेरिका के लिए परमधर्मपीठीय आयोग के सहयोग से बढ़ावा दिया गया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 23 फरवरी 2022 (वाटिकन न्यूज) : अमेरिका के विश्वविद्यालय के छात्र लगभग सवा घंटे तक संत पापा फ्राँसिस के साथ जुड़ेंगे, ताकि शिक्षा, प्रवास, पर्यावरणीय स्थिरता, आर्थिक न्याय और समग्र मानव विकास पर एक धर्मसभा तरीके से चर्चा की जा सके।

गुरुवार, 24 फरवरी को शाम 7 बजे (सीईटी) के लिए निर्धारित कार्यक्रम में छात्रों और संत पापा के बीच विश्वपत्र फ्रातेल्ली तुत्ती की भावना में पुलों और सहयोग से बनी दुनिया के निर्माण के बारे एक खुली बातचीत करने की उम्मीद है। कई प्रवासियों को उनका मौलिक दृष्टिकोण देने के लिए भी जोड़ा जाएगा।

इस कार्यक्रम की परिकल्पना और आयोजन शिकागो में लोयोला विश्वविद्यालय के ईशशास्त्र विभाग द्वारा लैटिन अमेरिका के लिए परमधर्मपीठीय आयोग, प्रेरितिक अध्ययन संस्थान और काथलिक बौद्धिक विरासत हैंक केंद्र के सहयोग से किया गया है।

पुल निर्माण

विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों से संबंधित चार ब्लॉकों में आयोजित, छात्र संत पापा को अपनी परियोजनाओं और कार्यों को प्रस्तुत करेंगे और अपने देश, अपनी पीढ़ी और अपने जीवन के वर्तमान और भविष्य के बारे में प्रश्न पूछेंगे।

संत पापा प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देंगे और "पुलों के निर्माण" में एक रचनात्मक मार्ग को परिभाषित करने में उनकी मदद करेंगे। ठोस रूप में, इसका अर्थ है "भौगोलिक, सांस्कृतिक और सामाजिक सीमाओं को पार कर चुके लोगों के बीच प्रामाणिक और रचनात्मक संवाद की सुविधा, परियोजनाओं पर काम करना और स्थायी संबंध बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति के कौशल का समर्थन करना जो समझ, करुणा और ज्ञान की ओर ले जाते हैं।"

'बातचीत को लेकर उत्साहित हैं संत पापा'

घटना की प्रारंभिक प्रस्तुतियों को शिकागो के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ब्लेज़ क्यूपिक, और अर्जेंटीना के धर्मशास्त्री एमिल्स कुडा को सौंपा गया है, जिन्हें हाल ही में लैटिन अमेरिका के लिए परमधर्मपीठीय आयोग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।

वाटिकन न्यूज से बात करते हुए धर्मशास्त्री एमिल्स कुडा ने कहा: "लोयोला में मेरे सहयोगियों ने मुझे युवा लोगों के लिए सिनॉडल धर्मसभा पर एक सम्मेलन देने के लिए आमंत्रित किया, जो एक बहुत ही महत्वपूर्ण शब्द है जिसे धर्मसभा यात्रा के इन तीन वर्षों में बनाया जाएगा। फिर उन्होंने कहा 'क्यों नही आप संत पापा को आमंत्रित करते हैं?' यह मुझे अटपटा लग रहा था, लेकिन मैंने इसके बारे में सोचा और संत पापा फ्राँसिस को आमंत्रित किया। वे बहुत खुश हुए और वर्तमान और भविष्य के बारे में उनसे बात करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।"

प्रवासियों का अनुभव

संत पापा के साथ संवाद करने वाले युवाओं में कुछ ऐसे भी हैं जो अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। वे न केवल उन लोगों का दृष्टिकोण लाएंगे जो आशा और सम्मान के जीवन की तलाश में सीमा पार करते हैं, बल्कि उन लोगों का भी जो अपने ही राष्ट्रों में विस्थापित हैं और जिन्हें किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं है।

प्रवासियों का एक विशेष समूह उन लोगों का है जो लैटिन अमेरिका या कैरिबियाई देशों से प्रवास पर हैं और इसमें कई बच्चे और छात्र शामिल हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 February 2022, 15:04