लेबनान के प्रधानमंत्री नाजीब मिकती से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस लेबनान के प्रधानमंत्री नाजीब मिकती से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा ने लेबनान के प्रधानमंत्री का वाटिकन में स्वागत किया

संत पापा फ्राँसिस ने 25 नवम्बर को लेबनान के प्रधानमंत्री नाजीब मिकती से वाटिकन के प्ररितिक प्रासाद में मुलाकात की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 25 नवम्बर 2021 (रेई)- वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया है कि "आज सुबह संत पापा फ्राँसिस ने लेबनान के प्रधानमंत्री मिस्टर नाजीब मिकाती से मुलाकात की जिन्होंने बाद में क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिनक विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गल्लाघर से भी मुलाकातें कीं।"

विज्ञप्ति में बतलाया गया है कि मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही, जिसमें परमधर्मपीठ एवं लेबनान के बीच ऐतिहासिक संबंध तथा काथलिक कलीसिया द्वारा देश में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने पर गौर किया गया। लेबनान के लोगों की वर्तमान स्थिति पर भी ध्यान दिया गया, खासकर, राजनीतिक संकट एवं सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर और आशा व्यक्त की गई की न्याय, आवश्यक सुधार एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन देश के भाग्य को बचाये रखने में मदद देगा।  

इसके अलावा,  लेबनान के प्रत्येक नागरिक के लिए पूर्ण नागरिकता की अवधारणा को बढ़ावा देने के महत्व को दोहराते हुए, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के महत्व पर जोर दिया गया, ताकि लेबनान मध्य पूर्व से उठनेवाली शांति और बंधुत्व का संदेश बना रहे।

उपहारों का आदान-प्रदान

मुलाकात के अंत में दोनों नेताओं के बीच उपहारों का पारंपरिक आदान-प्रदान हुआ। प्रधानमंत्री मिकाती ने पोप को बेरूत में मुक्तिदाता के ग्रीक मेलकाइट गिरजाघर का एक टाइल भेंट किया। लेबनान की राजधानी में सबसे पुराने गिरजाघरों में से एक, संत सेवियर गिरजाघर 1975 के युद्ध के दौरान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था; जिसे  बाद में बहाल किया गया था किन्तु 4 अगस्त 2020 के विस्फोट से यह गिरजाघर फिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

संत पापा ने अपनी ओर से लेबनान के प्रधानमंत्री को कांसे की एक दाखबारी में श्रमिकों की एक कांस्य प्रक्षेप भेंट की। शिलालेख में लिखा था, "दाखरस और मानव श्रम का फल हमारे लिए मुक्ति का मसौदा बन सकता है।" साथ में, उन्होंने अपने समय में प्रकाशित विश्वपत्र भी भेंट किये।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 November 2021, 16:17