कुस्तुनतुनिया के ग्रीक ऑर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष बरथोलोमियो प्रथम के साथ संत पापा फ्राँसिस कुस्तुनतुनिया के ग्रीक ऑर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष बरथोलोमियो प्रथम के साथ संत पापा फ्राँसिस 

पोप फ्राँसिस ने प्राधिधर्माध्यक्ष बरथोलोमियो को बधाई दी

संत पापा फ्रांसिस ने कुस्तुनतुनिया के ग्रीक ऑर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष बरथोलोमियो प्रथम के कुस्तुनतुनिया के महाधर्माध्यक्ष चुने जाने की 30वीं वर्षगाँठ पर एक बधाई संदेश भेजा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 23 अक्तूबर 2021 (रेई)- संत पापा फ्रांसिस ने कुस्तुनतुनिया के ग्रीक ऑर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष बरथोलोमियो प्रथम के कुस्तुनतुनिया के महाधर्माध्यक्ष चुने जाने की 30वीं वर्षगाँठ पर एक बधाई संदेश भेजा।

जब प्राधिधर्माध्यक्ष बरथोलोमियो अपने चुनाव की 30वीं वर्षगांठ मना रहे हैं संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें बधाई संदेश प्रेषित किया है एवं अपनी शुभकामनाएँ अर्पित की हैं।

उन्होंने लिखा है, "मैं प्रभु को उनके अनेक आशीषों के लिए धन्यवाद देने में आपके साथ हूँ जिनको उन्होंने आपके जीवन एवं मिशन पर इन दिनों बरसाया है। और प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर जिनसे सभी कृपादान प्राप्त होते हैं आपको स्वास्थ्य, आध्यात्मिक आनन्द और प्रचुर कृपा प्रदान करें ताकि आप इस महान सेवा के हरेक आयाम को संभाल सकें।"   

भ्रातृत्वपूर्ण मित्रता

पोप और प्राधिधर्माध्यक्ष ने कई अवसरों पर एक-दूसरे से मुलाकातें की हैं, इस माह के शुरू में भी वे एक-दूसरे से मिले थे। संत पापा के शब्दों में उनके बीच "गहरा व्यक्तिगत संबंध" है। अपने पत्र में संत पापा फ्राँसिस ने मार्च 2013 को रोम के धर्माध्यक्ष के रूप में प्रतिष्ठापन के अवसर पर प्राधिधर्माध्यक्ष की उपस्थित की याद की है और कहा है कि उनके बीच एक भ्रातृत्वपूर्ण मित्रतता का संबंध बन गया है।

मानवता के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध

संत पापा फ्राँसिस ने सृष्टि की रक्षा और मानवता के आध्यात्मिक नवीनीकरण की आवश्यकता के लिए प्राधिधर्माध्यक्ष की प्रतिबद्धता हेतु अपना समर्थन व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, "महामरी शुरू होने और गंभीर स्वास्थ्य संकट के साथ, सामाजिक एवं आर्थिक नतीजों, मानवता के आध्यात्मिक परिवर्तन हेतु आपकी शिक्षा और साक्ष्य ने स्थायी प्रासंगिकता हासिल कर ली।"    

उन्होंने प्राधिधर्माध्यक्ष को परोपकार और सच्चाई में वार्ता की राह पर चलने के लिए धन्यवाद दिया, जो मसीह में विश्वासियों के बीच मेल-मिलाप और उनकी पूर्ण सहभागिता की पुन: स्थापना का एकमात्र संभव तरीका है।

संत पापा ने कहा, "ईश्वर की मदद से यह एक रास्ता है जिसपर हम एक साथ चलते रहेंगे क्योंकि हमारी कलीसियाओं के बीच सामीप्य एवं एकात्मता सार्वभौमिक भाईचारे और सामाजिक न्याय के लिए एक अनिवार्य योगदान है, जिसकी मानवता को तत्काल आवश्यकता है।"

आध्यात्मिक सामीप्य

संत पापा फ्राँसिस ने अपने पत्र में प्राधिधर्माध्यक्ष बरथोलोमियो के प्रति भ्रातृत्व प्रेम एवं प्रभु ख्रीस्त के प्रेम में आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट किया है।  

बरथोलोमियो प्रथम का पूर्वी ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के कुस्तुनतुनिया के प्राधिधर्माध्यक्ष के लिए चुनाव 22 अक्टूबर 2021 को हुआ था और प्रेरित संत अंद्रेयस के 270वें उतराधिकारी के रूप में उन्होंने 2 नवम्बर को पदभार ग्रहण किया।  

वे धार्मिक स्वतंत्रता, मानवाधिकारों और पारिस्थितिकी से संबंधित मुद्दों में सबसे आगे रहे हैं, कुछ लोगों ने उन्हें "द ग्रीन पैट्रिआर्क" भी कहा है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 October 2021, 15:48