माता मरियम की प्रतिमा के सामने प्रार्थना करते हुए संत पापा माता मरियम की प्रतिमा के सामने प्रार्थना करते हुए संत पापा 

25वीं अंतर्राष्ट्रीय मरिया सम्मेलन को संत पापा का संदेश

संत पापा फ्राँसिस ने रोम में 8 से 11 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन चल रहे 25वीं अंतर्राष्ट्रीय मरिया शास्त्रीय सम्मेलन के प्रतिभागियों को वीडियो संदेश दिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 8 सितम्बर, 2021 (रेई) : संत पापा ने प्रतिभागियों का अभिवादन कर कहा, आज के धर्मशास्त्रों और संस्कृतियों, मॉडल, संचार, दृष्टिकोण के बीच मरियम विषय पर इस 25 वीं अंतर्राष्ट्रीय मरिया शास्त्रीय सम्मेलन को सामान्य से अलग तरीके से मनाने के बावजूद, मैं पूरे दिल से आपकी खुशी में सहभागी होता हूँ। हमारी खुशियाँ इतने सारे भाइयों और बहनों के मौन क्रंदन को न भूलें जो महामारी की विकराल घड़ी में बड़ी कठिन स्थिति में हैं, प्रभु से मिलने वाला सच्चा आनंद हमेशा भूले-बिसरे लोगों की आवाजों को जगह देता है, ताकि उनके साथ मिलकर हम एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें।

माता मरिया सुसमाचार का अनुसरण करती हुई और मानवता एवं ग्रह की सामान्य भलाई की सेवा में, हमेशा इन आवाजों को सुनने के लिए शिक्षित करती है और वह खुद "एक नई दुनिया को जन्म देने के लिए, आवाजहीन की आवाज बन जाती हैं जहां हम सभी भाई-बहनें हैं, जहां हमारे समाज के तिरस्कृत लोगों के लिए भी जगह हो।"(फ्रातेल्ली तुत्ती 278 )

संत पापा ने कहा कि अपनी साठ से अधिक वर्षों की गतिविधि में, इस संस्थान ने दुनिया भर से, विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय मरिया शास्त्रीय सम्मेलन के उत्सव के माध्यम से, मरिया शास्त्र के विद्वानों का समन्वय और एक साथ ला रही है। उन्होंने उम्र के बदलाव में संकेत, अंतर्दृष्टि, विचार और अंतर्दृष्टि की पेशकश की, जो "मानव पीढ़ियों से संबंधित जीवन, संबंधित, संचार और विचारों को विस्तृत करने और विश्वास को समझने और जीने के तरीके को त्वरित रूप से बदल देता है।"  यह सम्मेलन इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं कि कैसे मरिया शास्त्र संस्कृतियों के बीच संवाद की एक आवश्यक उपस्थिति है, जो भाईचारे और शांति को पोषित करने में सक्षम है।"

युगों की माता

संत पापा फ्राँसिस ने तब याद किया कि मरिया शास्त्र सहित सभी धर्मशास्त्रों में सीमा पर ईमानदारी से जीने का साहस होना चाहिए और सीमाओं से परे प्रभु की माँ की एक विशेष उपस्थिति है। वे जातीयता या राष्ट्रीयता से उपर हैं और सभी की माँ है। उस भूमिका में, कुवांरी मरिया अलगाव पर काबू पाने और पुलों के निर्माण के लिए एक संदर्भ बिंदु बन सकती हैं।

संत पापा ने कहा, "भाईचारे की संस्कृति के पथ पर, आत्मा हमें सांत्वना और निश्चित आशा के नए सिरे से स्वागत करने के लिए बुलाती है, जिसमें मरिया का नाम, चेहरा, दिल है, जो महिला, शिष्य, मां और दोस्त हैं।"

इस प्रकार उन्होंने मरियम अकादमी से "युगों की माता" के संकेतों की तलाश करने का आग्रह किया, ताकि पूरी कलीसिया को उनके अध्ययन से लाभ मिल सके।

मरिया शब्द को समाहित करती हैं

संत पापा फ्राँसिस ने संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें का हवाला देते हुए कहा कि धन्य कुवांरी मरिया ईश्वर के वचन में सबसे अधिक जुड़ी हैं और ईश्वर के विचारों के साथ उनके विचार पूर्ण सद्भाव में हैं।

संत पापा फ्राँसिस ने कहा, "वह रहस्य, जिसे मरिया अपने भीतर समाहित करती है," ईश्वर के देहधारी वचन का ही रहस्य है। अंत में संत पापा ने सम्मेलन को तैयार करने और संगठित करने के लिए परमधर्मपीठीय मरिया अकादमी को धन्यवाद दिया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 September 2021, 16:18