हंगरी के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से संत पापा ने की मुलाकात

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को हंगरी के राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री से मुलाकात की। उनके साथ देश में कलीसिया की भूमिका, पर्यावरण की सुरक्षा और परिवार को बढ़ावा देने पर चर्चा की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

बुडापेस्ट, रविवार 12 सितम्बर 2021(वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने बुडापेस्ट की एक दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव में बुडापेस्ट के ललित कला संग्रहालय में राष्ट्रपति जानोस एडर, प्रधान मंत्री विक्टर ओरबान और उप प्रधान मंत्री ज़्सोल्ट सेमजेन के साथ बैठक की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि संग्रहालय के रोमनिक हॉल में "सौहार्दपूर्ण" बैठक के लिए राज्य और सरकार के प्रमुखों द्वारा संत पापा का स्वागत किया गया। निजी बैठक आयोजित करने से पहले एक आधिकारिक तस्वीर खिंचवाई।

संत पापा और हंगरी के नागर नेताओं ने "देश में कलीसिया की भूमिका, पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता, और परिवार की सुरक्षा और संवर्धन" पर चर्चा की।

बैठक में संत पापा के साथ वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन और विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचर्ड गलाघेर भी थे।

बाद में, संत पापा फ्राँसिस ने संग्रहालय के पुनर्जागरण हॉल में हंगरी के धर्माध्यक्षों के साथ अलग से मुलाकात की।

राष्ट्रपति एडर संत पापा फ्राँसिस के उपहार की प्रशंसा की
राष्ट्रपति एडर संत पापा फ्राँसिस के उपहार की प्रशंसा की

संत पापा का उपहार

हंगरी में अपने आधिकारिक स्वागत पर संत पापा ने राष्ट्रपति ओडर को वाटिकन के "संत पेत्रुस प्रंगण में संत पापा के आशीर्वाद" को दर्शाने वाला मोजाइक उपहार में दिया।

मोज़ाइक 1800 के दशक के मध्य में निष्पादित इपोलिटो कैफ़ी द्वारा बनाई गई पेंटिंग की प्रति कॉपी है जो रोम के संग्रहालय में संरक्षित है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 September 2021, 15:46