न्यू जर्सी में तूफान के बाद अपने घरों को साफ करते लोग न्यू जर्सी में तूफान के बाद अपने घरों को साफ करते लोग 

संत पापा ने बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रार्थना व यहूदियों को बधाई दी

संत पापा फ्राँसिस ने विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित उत्तरी अमेरिकियों को याद करते हुए प्रार्थना की साथ ही दुनिया भर के यहूदियों को भी शुभकामनाएं दी, वे नव वर्ष रोश हाशनाह मनाने की तैयारी कर रहे हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 6 सितम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि वे पीड़ितों और उन सभी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो तूफान इडा से प्रभावित हुए हैं, इस भयानक तूफान से बाढ़ आई और लोगों के जान-माल को व्यापक क्षति पहुँची है।

संत पेत्रुस प्रांगण में देवदूत प्रार्थना के बाद, संत पापा ने कहा कि वे "संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो हाल के दिनों में एक भयंकर तूफान से प्रभावित हुए हैं। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और इस आपदा से पीड़ित लोगों को सहारा दें।"

न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क शहर में 40 से अधिक लोग मारे गए और लुइसियाना में कम से कम 12, जहां कम से कम 718,000 लोग अभी भी बिजली के बिना हैं, क्योंकि पिछले रविवार को तूफान इडा के कारण भूस्खलन हुआ,  बाढ़ आ गई, पेड़ गिर गए और गंभीर क्षति हुई।

रोश हाशनाह

संत पापा ने उन सभी लोगों को याद किया जो आने वाले दिनों में यहूदी नव वर्ष रोश हाशनाह मनाने की तैयारी कर रहे हैं, "और फिर दो पर्व योम किप्पुर और सुकोट भी जल्द ही आ रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं यहूदी धर्म के अपने सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं: नया साल शांति के फल से भरपूर हो और जो लोग प्रभु के नियमों पर ईमानदारी से चलते हैं, उनकी भलाई हो।"

रोश हाशनाह 6 सितम्बर की शाम को शुरू होगा और 8 सितम्बर 2021 की शाम को समाप्त होगा। योम किप्पुर 15 और 16 सितम्बर 2021 के बीच मनाया जाता है और सुकोट 20 सितम्बर को सूर्यास्त से शुरू होगा और 27 सितम्बर 2021 को सूर्यास्त पर समाप्त होगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 September 2021, 14:58