बाढ़ के कारण वेनेजुएला की स्थिति बाढ़ के कारण वेनेजुएला की स्थिति  

संत पापाः वेनेजुएला के बाढ़ प्रभावितों के लिए प्रार्थना

संत पापा फ्रांसिस ने वेनेजुएला के बाढ़ प्रभावितों के प्रति अपने सामीप्य के भाव प्रकट करते हुए प्रार्थना किया।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, रोमवार, 30 अगस्त 2021 (रेई) संत पापा फ्रांसिस ने 29 अगस्त को अपने देवदूत प्रार्थना के उपरांत आफगानिस्तान की स्थिति पर घोर चिंता व्यक्त करते हुए प्रार्थना के साथ उपवास करने का आह्वान किया वहीं उन्होंने वेनेजुएला के मेरीदा प्रांत में बाढ़ पीड़ितों के प्रति अपने सामीप्य प्रकट करते हुए प्रार्थना की।

विदित हो कि वेनेजुएला के मेरीदा प्रांत में भारी वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसमें करीब 17 लोग मारे गये हैं वहीं करीबन 20 लोगों के लापता होने की खबर है। मेरीदा में हुए भारी वर्षा में 8 हजार घरों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। पश्चिम वेनेजुएला प्रांत के बड़े भूभाग में भारी बारिश के कयास अब भी लगाये जा रहें हैं जो करीबन अगले दस दिनों तक बने रहेंगे।

मेरीदा के राज्यपाल रामोन ग्वेरा ने कहा कि भारी बारिश के कारण उफनती नदियाँ अपने तटों को तोड़ रही हैं। विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख सदस्य ग्वेरा ने उस बात हेतु निवेदन किया है कि संकट की इस परिस्थिति में राजनीति से ऊपर उठते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद करने की आवश्यकता है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने राज्यपाल की अपील का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सहयोग के तहत देश की राजधानी काराकास में पीने के शुद्ध पानी, अक्षय खाद्यसाम्रगी, चिकित्सा आपूर्ति, कंबल और कपड़े, उन क्षेत्रों में तेजी से भेजने का प्रबंध करा रहे हैं जहां उनकी अति आवश्यकता है। इस आपातकालीन स्थिति में लोगों की सेवा हेतु वेनेजुएला के सैन्य दल को तैनात किया गया है।

टेलिविज़न फ़ुटेज और मोबाइल फोनो के द्वारा ली गाई तस्वीरें में भूखंड एक चॉकलेट-रंगीन चंद्र आकृति दिखलाई देते हैं, जिसमें सड़कों पर बड़े-बड़े शिलाखंडों लदी देखते जा सकते हैं। घर जमींदोज हो गये हैं और गाडियां खिलौने का भांति पानी में बह गए है। घरों के मलबे को पुआल और गीली माचिस तिलियों की भांति पानी में तैरते देखा जा सकता है।

फिलहाल लापता लोगों की खोज करना प्राथमिकता था जो यह निश्चित करता है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। जैसे-जैसे बारिश हो रहा है बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है।  संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को वेनेजुएला के पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, “मैं मृतकों, उनके परिवारों और उन सभी के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ जो इस आपदा के परिणामस्वरूप पीड़ित हैं।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 August 2021, 16:01