जेमेल्ली अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ संत पापा फ्राँसिस जेमेल्ली अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ संत पापा फ्राँसिस 

जेमेली के चिकित्सा कर्मचारियों के प्रति संत पापा का आभार

एक पत्र में, संत पापा फ्राँसिस ने रोम के जेमेली अस्पताल प्रशासन और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया जहाँ उन्हें हाल ही में एक निर्धारित सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे अस्पताल को एक ऐसी जगह के रूप में वर्णित करते हैं जो शरीर और हृदय दोनों की देखभाल करता है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 19 जुलाई 2021(वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने निदेशक मंडल और चिकित्सा कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन्होंने रोम के अगुस्तीनो जेमेली अस्पताल में हाल ही में अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उनकी देखभाल की।

संत पापा ने 15 जुलाई को लिखे एक पत्र में कहा, "अस्पताल में भर्ती होने के बाद, मैं आपके और आपके माध्यम से उन सभी लोगों के प्रति आभारी हूँ और अपने स्नेही विचार को प्रकट करने की इच्छा महसूस करता हूँ, जो जेमेली अस्पताल बड़े परिवार का निर्माण करते हैं।" एक "भाईचारे का स्वागत और गर्मजोशी से देखभाल" जिसने उन्हें घर जैसा महसूस कराया।

रविवार, 4 जुलाई संत पापा अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां डॉक्टरों ने उनके आतों की सर्जरी की। सफल ऑपरेशन और कुछ दिनों के स्वास्थ्य लाभ के बाद, संत पापा फ्राँसिस 14 जुलाई को वाटिकन लौट आए।

देखभाल, व्यावसायिकता का महत्व

अस्पताल के निदेशक मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर कार्लो फ्रैटा पासिनी को संबोधित पत्र में, संत पापा फ्राँसिस ने स्वास्थ्य देखभाल में मानवीय संवेदनशीलता और वैज्ञानिक व्यावसायिकता के महत्व को प्रमाणित किया।

उन्होंने कहा कि जेमेली अस्पताल एक ऐसी जगह है जहां हर दिन हजारों लोग अपनी अपेक्षाओं और चिंताओं के साथ आते हैं। वहाँ, "शरीर की देखभाल के अलावा, हृदय की देखभाल होती है।" संत पापा प्रार्थना करते हैं, कि यह देखभाल "व्यक्ति की एक अभिन्न और चौकस देखभाल के माध्यम से, परीक्षण के क्षणों में सांत्वना और आशा पैदा करने में सक्षम बने।"  संत पापा ने आगे कहा, " अब मेरे दिल में, दुख सहते लोगों के इतने सारे चेहरे, उनकी कहानियां और दुखित परिस्थियाँ मौजूद हैं।

संत पापा का आभार

आगे चिकित्सा कर्मियों की सेवा की सराहना करते हुए, संत पापा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उनका काम न केवल नाजुक और चुनौतियों से भरा है, बल्कि "दया का काम" भी है जिसके माध्यम से बीमार "येसु के संपर्क में आते हैं।"

संत पापा ने कहा, "मैं आभारी हूँ कि मैंने इसे देखा, इसे अपने भीतर संजोया और इसे प्रभु के पास लाया।"

अंत में, संत पापा फ्राँसिस ने अस्पताल और कर्मचारियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और निदेशक मंडल के अध्यक्ष एवं जेमेली अस्पताल परिवार के सभी सदस्यों को प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 July 2021, 14:58