जर्मनी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित,  तस्वीरः 16.07.2021 जर्मनी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित, तस्वीरः 16.07.2021 

जर्मनी में बाढ़ की ख़बर से सन्त पापा फ्राँसिस दुखी

जर्मनी में रिकॉर्ड की बारिश के बाद आई बाढ़ की ख़बर से दुखी सन्त पापा फ्राँसिस ने गुरुवार सन्ध्या वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन द्वारा जर्मनी के राष्ट्रपति फ्राँज़ वॉल्टर स्टाईनमायर के नाम एक तार सन्देश प्रेषित कर अपने सामीप्य का प्रदर्शन किया तथा अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): जर्मनी में रिकॉर्ड की बारिश के बाद आई बाढ़ की ख़बर से दुखी सन्त पापा फ्राँसिस ने गुरुवार सन्ध्या वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन द्वारा जर्मनी के राष्ट्रपति फ्राँज़ वॉल्टर स्टाईनमायर के नाम एक तार सन्देश प्रेषित कर अपने सामीप्य का प्रदर्शन किया तथा अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।

सहानुभूति प्रदर्शन  

तार सन्देश में सन्त पापा ने कहा कि नॉर्थ राईन वेस्टफालिया तथा राईनलैण्ड पालातिनेट क्षेत्रों में भीषण तूफान एवं बाढ़ की ख़बर सुनकर वे गहन रूप से प्रभावित हुए हैं तथा समस्त मृतकों, लापता एवं घायल लोगों को अपनी प्रार्थनाओं में याद कर रहे हैं। साथ ही उन लोगों को भी वे याद कर रहे हैं जिनकी संपत्ति "प्रकृति की शक्ति के कारण" क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई है। 

ईश्वर की सहायता एवं सुरक्षा का आह्वान

जिन परिवारों ने अपने प्रिय जनों को खोया है, उनके लिये तार सन्देश में कहा गया कि सन्त पापा  उनकी क्षति में "सहभागी हैं"। सन्त पापा फ्राँसिस ने अपनी "आध्यात्मिक निकटता" का आश्वासन उन सभी को दिया जो बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, और उन सभी को जो खोज और बचाव कार्यों में लगे हैं।

सन्त पापा ने सभी पर प्रभु ईश्वर की आशीष, सान्तवना एवं अनुकम्पा का आह्वान किया तथा गहनतम सहानुभुति का प्रर्दशन कर प्रार्थना में जर्मनी की जनता एवं सरकार के समीप रहने का आशावासन प्रदान किया। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 July 2021, 10:36