बगदाद में जनवरी २०२१ को हुए बम विस्फोट के बाद एकत्रित लोग बगदाद में जनवरी २०२१ को हुए बम विस्फोट के बाद एकत्रित लोग 

इराक में बमबारी से हुई मौत पर संत पापा फ्राँसिस दुखित

वाटिकन राज्य सचिव के माध्यम से मंगलवार शाम को भेजे गए एक तार में, संत पापा फ्राँसिस ने बगदाद में बमबारी में मारे गए लोगों के लिए संवेदना व्यक्त की और इराक में सुलह के लिए अपनी अपील को नवीनीकृत किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 21 जुलाई 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन ने इराक के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष मित्जा लेस्कोवर को टेलीग्राम भेजा।

संदेश में उन्होंने लिखा,"संत पापा फ्राँसिस बगदाद के अल-वुहैलत बाजार में हुए विस्फोट में जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर बहुत दुखी हुए। वे मरने वालों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। संत पापा मृतकों की आत्माओं को सर्वशक्तिमान ईश्वर की दया तले समर्पित करते हैं।"

 अपने संदेश के अंत में संत अपनी उत्कट प्रार्थनाओं को दोहराते हैं, "हिंसा का कोई भी कार्य उन लोगों के प्रयासों को कम नहीं करेगा जो इराक में सुलह और शांति को बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं।"

इराक की राजधानी के उत्तरी सदर शहर इलाके के एक बाजार में मंगलवार को उस समय एक बम विस्फोट हुआ, जब लोग ईद-उल-अजहा के त्योहार के लिए अपनी जरूरत की चीजें खरीद रहे थे। रिपोर्टों का अनुमान है कि विस्फोट से 30 लोग मारे गए हैं और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं। पिछले छह महीनों में बगदाद में इस तरह का यह सबसे घातक हमला था।

इराक में संत पापा फ्राँसिस

संत पापा फ्राँसिस ने इस साल मार्च में इराक का दौरा किया था। अपनी यात्रा से पहले भेजे गए एक वीडियो संदेश में, संत पापा फ्राँसिस ने कहा: "मैं एक तीर्थयात्री के रूप में, एक पश्चतापी तीर्थयात्री के रूप में वर्षों के युद्ध और आतंकवाद के बाद प्रभु से क्षमा और सुलह की याचना करने, ईश्वर से दिलों की सांत्वना और जख्मों के उपचार के लिए प्रार्थना करने आया हूँ।"

मोसुल में, उन्होंने इराक में चल रही हिंसा के सभी पीड़ितों के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, "विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक ताना-बाना "इसके किसी भी सदस्य के नुकसान से कमजोर हो जाता है। हम आपको उन सभी को सौंपते हैं जिनके सांसारिक जीवन की अवधि उनके भाइयों और बहनों के हिंसक हाथ से कम हो गई है, हम उन लोगों के लिए भी आपसे प्रार्थना करते हैं जिन्होंने अपने भाइयों और बहनों को ऐसा नुकसान पहुंचाया है। आपकी दया की शक्ति से वे पश्चाताप कर सकें। हे प्रभु, उन्हें अनन्त विश्राम प्रदान करें और उन पर सदा प्रकाश चमकते रहें।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 July 2021, 15:24