चेन्नई के सरकारी अस्पताल में  बच्चे को जन्म  दी माता अनेयों के साथ कोवैक्सीन  के डोज के  इन्तजार में चेन्नई के सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दी माता अनेयों के साथ कोवैक्सीन के डोज के इन्तजार में 

कोविड संकट देशों के लिए संत पापा की ओर से चिकित्सा उपकरण दान

महामारी से सबसे अधिक पीड़ित लोगों की मदद लिए संत पापा फ्राँसिस ने परमधर्मपीठीय कोष के दानदाता कार्डिनल कोनराड क्रेजेवस्की की गतिविधि के माध्यम से कल नौ देशों के प्रेरितिक दूतावास में पंखे और चिकित्सा उपकरण भेजे गए। आज भी 177 मिलियन से अधिक लोग महामारी से पीड़ित हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार 18 जून 2021 (वाटिकन न्यूज) : लैटिन अमेरिका से भारत तक, दक्षिण अफ्रीका और सीरिया से होते हुए पापुआ न्यू गिनी तक महामारी की शुरुआत के बाद से, पीड़ित लोगों के लिए संत पापा फ्राँसिस का ठोस दान अभी भी रुका नहीं है। आज विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविद के विभिन्न वारिएंट द्वारा संक्रमण में वृद्धि के कारण एक नया अलार्म लॉन्च किया है और जब तक हम पृथ्वी के आखिरी में मरना जारी रखते हैं, सबसे अमीर देशों में टीकाकरण अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इस कारण से, कार्डिनल कोनराड क्रेजेवस्की द्वारा समन्वित परमधर्मपीठीय उदार संगठन ने 38 वेंटिलेटर खरीदी और 17 जून को उन्हें अन्य चिकित्सा-स्वास्थ्य सामग्री के साथ, कुछ देशों को भेजा, जिन्हें अभी भी जीवन रक्षक उपकरणों की आवश्यकता है।

अभी भी लगभग 50 मिलियन पीड़ितों के दुखद रिकॉर्ड वाले ब्राजील और भारत के लिए क्रमशः 6 जीवन रक्षक उपकरण, अर्जेंटीना और कोलंबिया के लिए 5, चिली और दक्षिण अफ्रीका के लिए 4, बोलीविया और सीरिया के लिए 3 और पापुआ न्यू गिनी में 2 जीवन रक्षक उपकरण अस्पताल की सुविधाओं को राहत देने के लिए किया जाएगा। जीवन रक्षक उपकरण अस्पताल की सुविधाओं को इन देशों के के प्रेरितिक दूतावास में भेजा गया और वहाँ से प्रेरितिक राजदूत द्वारा स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं में वितरित किया जाएगा।

महामारी की नई चुनौतियां

दुनिया भर में स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों के बावजूद, महामारी को नियंत्रण में नहीं कहा जा सका है। यूरोप प्रतिबंध के बिना यात्रा करने के लिए ग्रीन पास के बारे में सोच रहा है। वेरिएंट का प्रसार भयावह है और यूनाइटेड किंगडम संक्रमण बढ़ रहा है। रूस और पुर्तगाल में डेल्टा संस्करण के 11 हजार संक्रमित पाये गये हैं। लिस्बन में बाहर से आगमन और प्रस्थान को अवरुद्ध कर दिया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 June 2021, 15:24