प्रो रेक्को वॉटर पोलो टीम के खिलाड़ियों से  सन्त पापा प्रआंसिस की मुलाकात - 22.04.2021 प्रो रेक्को वॉटर पोलो टीम के खिलाड़ियों से सन्त पापा प्रआंसिस की मुलाकात - 22.04.2021 

खेल सदैव हों सामूहिक प्रयासः सन्त पापा फ्राँसिस

यूरोप के वॉटर पोलो टीम के खिलाड़ियों से गुरुवार को मुलाकात के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने किसी भी प्रकार के खेल में टीम स्पिरिट अर्थात् सामूहिक भावना के महत्व पर बल दिया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (रेई वाटिकन रेडियो): यूरोप के वॉटर पोलो टीम के खिलाड़ियों से गुरुवार को मुलाकात के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने किसी भी प्रकार के खेल में टीम स्पिरिट अर्थात् सामूहिक भावना के महत्व पर बल दिया।

गुरुवार को सन्त पापा ने प्रो रेक्को वॉटरपोलो 1913 नामक टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की, जो यूरोप के वॉटर क्लबों में सबसे सफल टीम मानी जाती है। इटली के रेक्को शहर में इस टीम का सूत्रपात हुआ था जिसने कई खेल पुरस्कार प्राप्त किये हैं।  

सामूहिक कार्य

खिलाड़ियों से सन्त पापा ने कहा कि टीमवर्क में ही खेल की सच्ची भावना निखार पाती है। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी की सबसे बड़ी हार है अकेले काम करना या अकेले खेलना। सन्त पापा ने कहा कि अकेले कुछ कर पाने की सम्भावना खेल की भावना के विपरीत है। उन्होंने कहा कि वास्तविक प्रतिस्पर्धा को सदैव एक सामूहिक प्रयास होना चाहिये।

सन्त पापा ने पेशेवर खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे कभी भी खेल के शौकिया आयाम को नज़र अन्दाज़ न करें, जो कि खेल का रहस्यमय हिस्सा होता है। उन्होंने सभी के लिये प्रार्थना की कि इस कठिन दौर में भी खिलाड़ी खेल की यथार्थ भावना को न खोयें।       

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 April 2021, 11:43