बांग्लादेश में बिमार बच्चों के साथ मिलते हुए संत पापा फ्राँसिस बांग्लादेश में बिमार बच्चों के साथ मिलते हुए संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा फ्राँसिस का 14 & 15 फरवरी का ट्वीट संदेश

रविवार 14 फरवरी और 15 फरवरी को संत पापा फ्राँसिस ने विभिन्न घटनाओं को याद करते हुए छः ट्वीट किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 15 फरवरी 2021 (रेई) : यह हर साल 15 फरवरी को अतरराष्ट्रीय बचपन कैंसर दिवस मनाया जाता है। बचपन के कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए और कैंसर से बचे लोगों और उनके परिवारों के साथ कैंसर से लड़ रहे बच्चों और किशोरों के लिए समर्थन व्यक्त करने का एक वैश्विक अभियान है।

‘विश्व बचपन कैंसर दिवस’ पर संत पापा ने ट्वीट तक सभी लोगों को पीड़ित बच्चों और उनकी सेवा कर रहे डॉक्टरों के लिए प्रार्थना करने हेतु प्रेरित किया।

1ला ट्वीट

संत पापा ने संदेश में लिखा,ʺ प्रभु, सभी लोगों को कैंसर पीड़ितों के पास आने, खासकर बच्चों और सबसे कमजोर लोगों को पहले स्थान पर रखने के लिए के प्रेरित करे। मैं डॉक्टरों और सभी बीमार बच्चों को कुवांरी माता मरियम के सिपुर्द करता हूँ ताकि माँ मरियम स्नेह के साथ उनकी देखभाल करें।ʺ # आईसीसी डे

2रा ट्वीट

दूसरे ट्वीट में संत पापा ने दयालु ईश्वर से अपने जीवन में प्रभु की योजना समझने का लिए प्रार्थना करने हेतु प्रेरित किया।

संदेश में उन्होंने लिखा, ʺआइए, हम हमारे जीवन में ईश्वर की योजना को बेहतर ढंग से समझने के लिए, प्रार्थना के माध्यम से अपने रिश्ते को मजबूत करें। इस प्रकार हम जानेंगे कि ईश्वर एक दयालु पिता हैं, जो हमेशा हमारी देखभाल करते हैं।ʺ

14 फरवरी का ट्वीट संदेश

काथलिक कलीसिया 14 फरवरी को यूरोप के सह-संरक्षक संत सिरिल और संत मेथोडियुस का पर्व दिवस, संत वेलेंटाइन का पर्व दिवस मनाती है। संत पापा फ्राँसिस ने रविवारीय पाठ पर चिंतन करते हुए, इन पर्वों के अवसर पर ट्वीट किया।

1ला ट्वीट

रविवारीय सुसमाचार (मरकुस1,40-45) पाठ, कोढ़ी को स्वास्थ्यलाभ पर चिंतन करते हुए संत पापा ने ट्वीट संदेश में लिखा, ʺहम में से प्रत्येक ने घाव, विफलता, पीड़ा और स्वार्थ का अनुभव किया है जो हमें खुद को ईश्वर और दूसरों से दूर कर देता है। इस सब के सामने, येसु करुणा के साथ हमारे निकट आते हैं और हमारे जीवन को छूकर उसे ठीक करते हैं।ʺ

2रा ट्वीट

काथलिक कलीसिया 14 फरवरी को यूरोप के सह-संरक्षक संत सिरिल और संत मेथोडियुस का पर्व दिवस मनाती है। उस दिन संत पापा ने ट्वीट कर सभी ख्रीस्तियों को कलीसियाओं के मतभेदों का सम्मान करते हुए पूर्ण एकता हेतु तरीके खोजने के लिए प्रेरित किया।

संदेश में उन्होंने लिखा, ʺसंत सिरिल और संत मेथोडियुस के स्लाव लोगों के प्रचारकों की मध्यस्ता से, हमें सुसमाचार को संप्रेषित करने के नए तरीके खोजने में मदद मिल सकती है और ख्रीस्तीय कलीसियाएँ मतभेदों का सम्मान करते हुए पूर्ण एकता की ओर चलने की इच्छा रखते हुए आगे बढ़ सकें।ʺ

3रा ट्वीट

संत वेलेंटाइन दिवस के अवसर पर संत पापा ने सभी प्रेमियों और विवाहित दम्पत्तियों के लिए प्रार्थना करने का आश्वासन दिया।

संदेश में उन्होंने लिखा, ʺहम प्यार करने के लिए बनाए गए हैं और एक पुरुष और एक महिला के संयोजन के माध्यम से, यह प्रेम पारस्परिक रूप से और जीवन के पूर्ण एवं निश्चित समन्वय में रहता है। संत वेलेंटाइन के पर्व दिवस पर, मैं अपनी प्रार्थना में मंगनी किये हुए जोड़ों और विवाहित दम्पत्तियों के साथ हूँ।ʺ

4था ट्वीट

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को देवदूत प्रार्थना के दौरान कोलंबिया के अधिकारियों को वेनेजुएला के प्रवासियों के स्वागत और अस्थायी सुरक्षा देने के लिए उनकी प्रशंसा की। संत पापा ने ट्वीट कर कोलंबिया के धर्माध्यक्षों के साथ राज्य के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

ट्वीट संदेश में उन्होंने लिखा, ʺमैं कोलंबिया के धर्माध्यक्षों के साथ, देश में वेनेजुएला के प्रवासियों के लिए अस्थायी सुरक्षा के क़ानून को लागू करने, उनका स्वागत, संरक्षण और एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए कोलंबिया के अधिकारियों द्वारा लिये गये निर्णय हेतु उन्हें धन्यवाद देता हूँ।ʺ

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 February 2021, 13:53