पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान करते हुए संत पापा फ्राँसिस पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान करते हुए संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा द्वारा संचालित समारोहों का सांकेतिक भाषा में अनुवाद

इस वर्ष टीवी 2000 और वाटिकन न्यूज के यू-ट्यूब चैनल संचार पर संत संत पापा फ्राँसिस द्वारा मनाए गए क्रिसमस जागरण मिस्सा समारोह और ‘उरबी एत ओरबी’ संदेश का श्रवण अक्षमता वाले लोगों के लिए विशेष अनुवाद पेश करेगा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 23 दिसम्बर 2020 (रेई) : “मैं विश्वास के प्रसारण के लिए उपयुक्त और सुलभ उपकरण प्रदान करने की आवश्यकता को दोहराता हूँ। मैं यह भी आशा करता हूँ कि नई तकनीकों के माध्यम से यथासंभव सभी लोगों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। महामारी की इस अवधि में नई तकनीक सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। संत पापा फ्राँसिस की इस अपील को जिसे उन्होंने पिछले 3 दिसंबर को विकलांगों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के संदेश में कहा था, इसे ध्यान में रखते हुए, वाटिकन मीडिया 24 दिसंबर को संत पापा फ्राँसिस द्वारा मनाए गए क्रिसमस विजिल मिस्सा समारोह के अवसर पर सांकेतिक भाषा में अनुवाद की पेशकश करेगा। 25 दिसंबर को उरबी एत ओरबी याने रोम ओर विश्व के लोगों को क्रिसमस के संदेश सुनने की अक्षमता वाले लोगों के लिए सांकेतिक भाषा में अनुवाद किया जाएगा।

संत पापा फ्राँसिस द्वारा संचालित समारोहों को लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा और टीवी 2000 के सहयोग से विकलांग लोगों के प्रेरितिक देखभाल के लिए बनी इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की राष्ट्रीय सेवा की प्रमुख सिस्टर वेरोनिका दोनातेला द्वारा सांकेतिक भाषा में अनुवाद किया जाएगा।

रोम के स्थानीय समय अनुसार 24 दिसम्बर का क्रिसमस जागरण का समारोही मिस्सा 7,30 बजे संत पापा फ्राँसिस वाटिकन के संत पेत्रुस महागिरजाघऱ में अर्पित करेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 December 2020, 14:12