जायद पुरस्कार निर्णायक दल से संत पापा की मुलाकात जायद पुरस्कार निर्णायक दल से संत पापा की मुलाकात 

जायद पुरस्कार निर्णायक दल से संत पापा की मुलाकात

संत पापा ने मानव बंधुत्व जायद पुरस्कार के निर्णायक दल से मुलाकात की। उन्होंने शुक्रवार को पहली बार औपचारिकता प्रक्रिया और नियमों को खोजने के लिए बैठक की। यह पुरस्कार "सभी व्यक्तियों और संस्थानों को नामित करने का अवसर प्रदान करता है जिन्होंने मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।"

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 24 अक्टूबर 2020 (वाटिकन न्यूज) : 19 अक्टूबर को, मानव बंधुत्व उच्च समिति ने जायद पुरस्कार के लिए उम्मीदवारों की खोज शुरू की। कुछ दिनों बाद, शुक्रवार को,  मानव बंधुत्व निर्णायक दल ने रोम में अपनी पहली बैठक आयोजित की और संत पापा फ्रांसिस ने भी उनसे मुलाकात की। टीम के सदस्यों ने निर्णय लेने की प्रक्रिया, नियमों और मानदंडों पर चर्चा की, इसे विजेता का निर्धारण करने में उपयोग किया जाएगा। इस सूचना को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सार्वजनिक किया गया था।

पुरस्कार की पहल

मानव बंधुत्व के लिए जायद पुरस्कार "दुनिया भर से मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी व्यक्तित्व और संस्थानों को नामांकन करने का अवसर प्रदान करता है।" यह पहली बार है जब पुरस्कार नामांकन के लिए खुला है। संत पापा फ्राँसिस और अल-अज़हर के ग्रैंड इमाम 2019 में "मानव बंधुत्व के दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने में उनकी भूमिका" की मान्यता में पुरस्कार के पहले प्राप्तकर्ता थे।

निर्णायक दल ने विशेष रूप से चुनौतियों के प्रकाश में पूरी मानवता के लिए इस महत्वपूर्ण दस्तावेज की सराहना की।  उन्होंने इस बात के लिए भी सराहना की कि मानव भाईचारे की उच्च समिति "सहअस्तित्व की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए," पुरस्कार की पहल के अलावा, इस पुरस्कार के लिए तटस्थ मानदंड भी निर्धारित कर रही है। चूंकि संयुक्त अरब अमीरात द्वारा उच्च समिति का गठन किया गया था, इसलिए निर्णायक दल "मानव भाईचारा पर दस्तावेज़ के उद्देश्यों को साकार करने के उद्देश्य से यूएई की उत्सुकतापूर्ण समर्थन को स्वीकार करता है।"

उच्च समिति के महासचिव, न्यायाधीश मोहम्मद अब्देलसलाम ने कहा कि पुरस्कार "मानवता की भलाई के लिए संयुक्त प्रयासों को मजबूत करना जारी रखेगा।" उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पुरस्कार वार्षिक और अंतर्राष्ट्रीय दोनों प्रकार के हैं, "उन लोगों के लिए जो पूरे विश्व में सह-अस्तित्व और शांति के लिए जुनून रखते हैं"। विजेता को 4 फरवरी को "प्रतिष्ठित वार्षिक समारोह" में सम्मानित किया जाएगा, यह दिन मानव जाति पर ऐतिहासिक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने की सालगिरह है।

निर्णायक दल के सदस्य

मानव बंधुत्व निर्णायक दल के सदस्य श्री अब्देलसलाम को उच्च समिति के महासचिव के अलावा, पांच स्वतंत्र सदस्य नियुक्त किए गए हैं। वे हैं- मध्य अफ्रीकी गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति काथरीन सांबा-पांज़ा, पूर्व गवर्नर-जनरल और कनाडा के कमांडर-इन-चीफ और इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ ला फ्रैंकोफनी के पूर्व प्रमुख माइकल जीन, , इंडोनेशिया के पूर्व उपाध्यक्ष और इंडोनेशियाई रेड क्रॉस के अध्यक्ष मुहम्मद जुसुफ कल्ला, वाटिकन में सर्वोच्च न्यायाधिकरण का प्रीफेक्ट कार्डिनल डोमिनिक फ्रांस्वा जोसेफ ममबर्टी और नरसंहार की रोकथाम पर संयुक्त राष्ट्र के पूर्व विशेष सलाहकार, एडामा डियेंग।

विदित हो कि मानव बंधुत्व के लिए जायद अवार्ड 2021 में 1 मिलियन का पुरस्कार शामिल है। इसका नामांकन पहली बार खोला गया है। इस पुरस्कार का नाम अबू धाबी के शासक और संयुक्त अरब अमीरात के संस्थापक स्वर्गीय शेख जायद बिन सुल्तान अल नहयान के सम्मान में रखा गया है। नामांकन प्रक्रिया 1 दिसंबर को बंद होगी और विजेता या विजेताओं की घोषणा 4 फरवरी 2021 को की जाएगी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 October 2020, 14:12