संत पापा फ्राँसिस  निवेश बैंक के प्रतिनिधियों   के साथ संत पापा फ्राँसिस निवेश बैंक के प्रतिनिधियों के साथ 

मात्र लाभ के खातिर लाभ नहीं, संत पापा

संत पापा फ्राँसिस एक शीर्ष इतालवी निवेश बैंक के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्हें याद दिलाया कि व्यवसाय प्रबंधन को निष्पक्ष और स्पष्ट आचरण और कार्रवाई की नैतिक पक्षों के खोज की आवश्यकता है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 05 अक्टूबर 2020 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 5 अक्टूबर को वाटिकन के संत पापा पॉल छठे सभागार में ‘कास्सा डिपोसिटि ए प्रेस्तीती’ (नकद जमा और ऋण) संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों का अभिवादन किया। संत पापा ने संस्थान के अध्यक्ष को उनके परिचय भाषण के लिए धन्यवाद दिया।

संत पापा ने कहा कि यह बैठक आपकी संस्था के जन्म के एक सौ सत्तर साल बाद हो रही है। राष्ट्र की राजनीतिक एकता के बाद ‘कास्सा पियेमोंतेसे’ के रूप में स्थापित, इस संस्था का नाम बदलकर ‘कास्सा डेपोसिटी ए प्रेस्तीती’ हो गया। तब से, निरंतर निवेश, आधुनिकीकरण, स्थानीय अधिकारियों के लिए समर्थन, पेशेवर प्रशिक्षण और उत्पादकता के लिए समर्थन की आवश्यकता में देश के विकास और जरूरतों को आपके संस्थान के कार्यो में जोड़ा गया।

लाभ

देश के विकास हेतु आज भी आपकी उदार प्रतिबद्धता की आवश्यकता है। आइए, हम गंभीर महामारी द्वारा उत्पन्न सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों पर विचार करें। हम बहुत महत्वपूर्ण नतीजों के साथ घटनाओं के बारे में सोचें, जैसे कि उत्पादन के कुछ रूपों की गिरावट, जिन्हें नवीकरण या ठोस परिवर्तन की आवश्यकता है। कुछ वैश्विक संस्थाओं के हाथों में आदान-प्रदान और व्यवसायों को केंद्रित करने के जोखिम के साथ माल को खरीदे और बेचे जाने वाले परिवर्तनों के बारे में सोचें। इससे प्रदेशों और स्थानीय व्यावसायिक कौशल की ख़ासियत में गिरावट होगी।

संत पापा ने कहा कि कलीसिया का सामाजिक सिद्धांत इस विचार से सहमत है जिसमें कई निवेशक संसाधनों से उचित पारिश्रमिक की उम्मीद करते हैं और फिर उन्हें उन पहलों के वित्तपोषण के लिए देते हैं जो सामाजिक और सामूहिक उन्नति का लक्ष्य रखते हैं। ख्रीस्तीय विचार लाभ की संभावना के सिद्धांत के विपरीत नहीं है, बल्कि यह किसी भी कीमत पर उस लाभ के विपरीत है, जो मनुष्य को भूल जाता है, उसे गुलाम बना देता है, उसे चीजों के बीच एक चीज की तरह आंकता है।

भ्रष्टाचार को जगह नहीं

व्यवसाय प्रबंधन को हमेशा सभी से निष्पक्ष और स्पष्ट आचरण की आवश्यकता होती है, जिससे भ्रष्टाचार को जगह न मिले। किसी की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए, यह जानना आवश्यक है कि बुराई को अच्छाई से कैसे अलग किया जाए। वास्तव में, अर्थशास्त्र और वित्त के क्षेत्र में भी, सही इरादे, पारदर्शिता और अच्छे परिणामों की खोज संगत है और इसे कभी अलग नहीं किया जाना चाहिए। उन कार्यों की पहचान करना और साहसपूर्वक आगे बढ़ाना है जो वास्तव में मानव व्यक्ति और समाज के सम्मान के अनुरुप है ।

संत पापा ने उनके कामों की प्रसंशा करते हुए कहा, ʺआपकी संस्था व्यक्ति, परिवारों और पूरे समाज के विकास के लिए एक असली ताकत के रूप में वास्तविक अर्थव्यवस्था की पुनरावृत्ति के पक्ष में एकजुटता की संवेदनशीलता का प्रमाण देती है। इसके अलावा इस तरह से एक राष्ट्र की क्रमिक यात्रा के साथ और इस दुनिया के सभी सामानों को बढ़ाने और अधिक सुलभ बनाने के प्रयास के साथ आम भलाई करना संभव है।

अंत में संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें उदारतापूर्वक अपने कार्यों को जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किया। संत पापा ने कहा, ʺपवित्र आत्मा की सहायता आपके साथ हो और आपको न्याय और शांति प्रदान करे। यहाँ उपस्थित आप सभी और ‘कास्सा डिपोसिति ए प्रेस्तीती' के सभी सदस्यों और उनके परिवारों के सदस्यों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करता हूँ।ʺ इसके बाद संत पापा ने अपने लिए भी प्रार्थना की मांग करते हुए उनसे विदा ली।    

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 October 2020, 14:58