संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा और कार्डिनल परिषद की सलाहकारों की ऑनलाइन बैठक

संत पापा और कार्डिनल परिषद के सदस्यों ने नए प्रेरितिक संविधान के अगले चरणों का अध्ययन करने के लिए ऑनलाइन मुलाकात की। संत पापा ने रेखांकित किया कि "कुछ प्रशासनिक और आर्थिक पहलुओं के तहत परिवर्तन पहले से ही प्रभावी है।"

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 14 अक्टूबर 2020 (वाटिकन न्यूज) : कोरोनोवायरस महामारी के कारण बैठकों के आठ महीने के निलंबन के बाद कार्डिनल परिषद के छः कार्डिनल सलाहकारों और संत पापा फ्राँसिस की ऑनलाइन बैठक मंगलवार 13 अक्टूबर के दोपहर 4 बजे शुरु हुई।

एक वेटिकन प्रेस कार्यालय के बयान में कहा गया कि संत पापा फ्राँसिस ने कासा सांता मार्था में अपने कार्यालय से रोमन कूरिया पर नए प्रेरितिक संविधान के पाठ के कुछ पहलुओं पर चर्चा करने के लिए आभासी बैठक की।

एक बार अनुमोदित हो जाने के बाद, वह पाठ संत पापा जॉन पॉल द्वितीय द्वारा घोषित संविधान ‘पादरी बोनस’ की जगह लेगा।

अगले चरणों की योजना बनाना

बयान में बताया गया है," "गर्मियों के महीनों के दौरान, परिषद को नए प्रेरितिक संविधान के पाठ पर इंटरनेट के माध्यम से काम करने का अवसर मिला, जिसका अद्यतन मसौदा संत पापा को प्रस्तुत किया गया था। "यह बैठक  किए गए कार्यों को संक्षेप में प्रस्तुत करने और नए संविधान के कार्यान्वयन का समर्थन करने के तरीके का अध्ययन करने के लिए बुलाया गया था।"

यह भी कहा कि बैठक के दौरान संत पापा फ्राँसिस ने इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि "सुधार पहले से ही चल रहा है, यहां तक ​​कि कुछ प्रशासनिक और आर्थिक पहलुओं के तहत भी।"

बैठक में भाग लेने वाले कार्डिनल ओस्कार ए रोड्रिग्ज मारडियागा, एस.डी.बी., कार्डिनल  रेइनहार्ड मार्क्स, कार्डिनल सीन पैट्रिक ओ'माली, ओ.एफ.एम. कपुचिन, कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस,  राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन और कार्डिनल जुसेप्पे बर्टेलो, साथ ही परिषद के सचिव धर्माध्यक्ष मार्सेलो सेमारो और सहायक सचिव धर्माध्यक्ष मार्को मेलिनो, वाटिकन से जुड़े हुए थे।

अगली बैठक "दिसंबर महीने के लिए निर्धारित किया गया है और स्वास्थ्य आपातकाल के कारण, इंटरनेट के माध्यम से पहले से ही स्थापित योजना के अनुसार होगा।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 October 2020, 14:25