कार्डिनल आद्रियानिस योहान्नेस सिमोनिस कार्डिनल आद्रियानिस योहान्नेस सिमोनिस  

कार्डिनल सिमोनिस के निधन पर सन्त पापा का शोक सन्देश

नेदरलैण्ड्स में ऊटरेख्ट के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल आद्रीयानिस योहान्नेस सिमोनिस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए गुरुवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने ऊटरेख्ट के वर्तमान महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल विलियम याकोब्स के नाम एक तार सन्देश प्रेषित कर हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (रेई,वाटिकन रेडियो): नेदरलैण्ड्स में ऊटरेख्ट के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल आद्रीयानिस योहान्नेस सिमोनिस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए गुरुवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने ऊटरेख्ट के वर्तमान महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल विलियम याकोब्स के नाम एक तार सन्देश प्रेषित कर हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

नेदरलैण्ड्स के एक देखभाल सेवा केन्द्र में 02 सितम्बर को कार्डिनल सिमोनिस का निधन हो गया था। वे 88 वर्ष के थे।

शोक सन्देश

सन्त पापा ने लिखा, "दिवंगत आत्मा को भले गड़ेरिये येसु की प्रेममयी दया के सिपुर्द करते हुए,  कार्डिनल सिमोनिस द्वारा दिये गये सुसमाचारी साक्ष्य, रोट्ररडैम एवं ऊटरेख्ट की कलीसियाओं के प्रति उनकी समर्पित धर्माध्यक्षीय प्रेरिताई तथा कलीसियाई सहभागिता को बढ़ाने हेतु उनके मूल्यवान प्रयासों के लिये, सर्वशक्तिमान् ईश्वर के प्रति धन्यवाद ज्ञापन में, मैं आपके साथ संयुक्त हूँ।"

उन्होंने आगे लिखा, "पुनरुत्थान की सुनिश्चित्त आशा में कार्डिनल सिमोनिस के निधन से दुखी समस्त शोकाकुल व्यक्तियों के लिये सान्तवना एवं पुनर्जीवित ख्रीस्त में शान्ति की मंगलकामना करते हुए मैं अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करता हूँ।"  

कार्डिनल सिमोनिस

कार्डिनल सिमोनिस सन् 1970 से 1983 तक रोट्ररडैम के तथा 1983 से 2007 तक ऊटरेख्ट के महाधर्माध्यक्ष रहे थे। सन् 1985 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने आपको कलीसिया के राजकुमार की पदवी देकर कार्डिनल नियुक्त किया था।

कार्डिनल आद्रीयानिस योहान्नेस सिमोनिस के निधन के साथ ही अब विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया में कार्डिनलों की कुल संख्या 220 हो गई है, इनमें 122 कार्डिनल अस्सी वर्ष की आयु से कम उम्र के हैं तथा भावी सन्त पापा के चुनाव में मतदान येग्य हैं।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 September 2020, 11:33