संत पापा बेनेडिक्ट 16वें और उनके भाई धर्माध्यक्ष जॉर्ज रतजिंगर संत पापा बेनेडिक्ट 16वें और उनके भाई धर्माध्यक्ष जॉर्ज रतजिंगर 

संत पापा बेनेडिक्ट 16वें अपने बीमार भाई को देखने जर्मनी रवाना हुए

सम्मान सेवा निवृत संत पापा बेनेडिक्ट 16वें अपने भाई जॉर्ज से मुलाकात करने के लिए, आज जर्मनी के रेजेन्सबर्ग रवाना हुए। उनके साथ उनके सचिव महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज गान्सविन, एक डॉक्टर, एक नर्स और एक सहयोगी भी गये हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 18 जून 2020 (रेई)- संत पापा बेनेडिक्स 16वें 18 जून को वाटिकन के मातेर एक्लेसिया मठ से अपने भाई जॉर्ज से मिलने जर्मनी गये। उनके भाई जार्ज 96 साल के हैं और उनकी तबियत ठीक नहीं चल रही है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मात्तेओ ब्रुनी के अनुसार "संत पापा बेनेडिक्ट 16वें रेजेन्सबर्ग में तब तक रूकेंगे, जब तक उन्हें वहाँ रूकना पड़ेगा।"

दोनों भाई एक-दूसरे के अति करीब हैं, जिनकी उम्र में तीन साल का अंतर है। उनका पुरोहिताभिषेक एक ही दिन 29 जून 1951 को, फ्रेसिंग के महागिरजाघर में हुआ था। जीवन की परिस्थितियों ने दोनों को अलग-अलग कर दिया है। जार्ज एक कुशल संगीतकार हैं और जोसेफ रतजिंगर एक प्रसिद्ध ईशशास्त्री। उनका आपसी संबंध हमेशा मजबूत बना रहा, जिसके कारण फादर जॉर्ज रतजिंगर ने 2005 और 2013 के बीच उनके परमाध्यक्षीय काल एवं उसके बाद भी कई बार वाटिकन की यात्राएँ की।

2008 में जब फादर जॉर्ज रतजिंगर को कास्तेल गंदोल्फो ने एक सम्मानित नागरिक का सम्मान दिया तब संत पापा बेनेडिक्ट 16वें ने अपने शब्दों में इस तरह व्यक्त किया था, "मेरे जीवन के शुरू से ही मेरे भाई हमेशा मेरे साथ रहे हैं न केवल एक साथी के रूप में बल्कि एक सच्चे मार्गदर्शक के रूप में। मेरे लिए वे अपने निर्णयों की स्पष्टता और दृढ़ संकल्प के साथ एक दिशानिर्देश बिन्दु हैं।" संत पापा के ये शब्द दिखलाते हैं कि वे अपने भाई के प्रति अगाध स्नेह रखते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 June 2020, 17:34