वाटिकन अपोस्टोलिक लाइब्रेरी में संदेश देते हुए संत पापा फ्राँसिस वाटिकन अपोस्टोलिक लाइब्रेरी में संदेश देते हुए संत पापा फ्राँसिस 

वाटिकन अपोस्टोलिक लाइब्रेरी के नए उपाध्यक्ष की नियुक्ति

संत पापा फ्राँसिस ने डॉ तिमोथी जेम्स जांज को वाटिकन अपोस्टोलिक लाइब्रेरी के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 20 अप्रैल 2020 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 20 अप्रैल को अपोस्टोलिक लाइब्रेरी के मुद्रित पुस्तकों के विभाग के निदेशक डॉ. तिमोथी जेम्स जांज को वाटिकन अपोस्टोलिक लाइब्रेरी के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।

 डॉ. तिमोथी जेम्स जांज का जन्म 1 अप्रैल 1966 को बासेल में हुआ था। उन्होंने लावेल विश्वविद्यालय, क्यूबेक, कनाडा में शास्त्रीय अध्ययन किया और बाद में उन्होंने ला सोरबोन यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेरिस में क्लासिक ग्रीक साहित्य में डिग्री और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से क्लासिक्स में डॉक्टरेट की पदवी हासिल की।

उन्होंने वाटिकन अपोस्टोलिक लाइब्रेरी में उप सहायक के रूप में प्रवेश किया और कई लेखों, मोनोग्राफ, योगदान और समीक्षाओं को बाइबिल, सेप्टुआजेंट और क्लासिक ग्रीक ग्रंथों और वाटिकन अपोस्टोलिक लाइब्रेरी की ग्रीक पांडुलिपियों की सूची में प्रकाशित किया है।

इसके अलावा, उन्होंने एक ही पुस्तकालय में विभिन्न परियोजनाओं में सहयोग दिया है और धीरे-धीरे उनका प्रोमोशन होता गया। 2011 में वे स्क्रिप्टर ग्रेकोस के रूप में नियुक्त हुए और 2016 में मुद्रित पुस्तकों के विभाग के निदेशक बने।

वे पुस्तकालय बोर्ड के सदस्य हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 April 2020, 14:25