विडियो संदेश देते संत पापा फ्राँसिस विडियो संदेश देते संत पापा फ्राँसिस 

मार्च की प्रार्थना की प्रेरिताई में चीन के लिए प्रार्थना

संत पापा फ्राँसिस ने अपने विश्वव्यापी प्रार्थना की प्रेरिताई में, मार्च महीने में चीन के लिए विशेष प्रार्थना करने का आह्वान किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 3 मार्च 2020 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने अपने विश्वव्यापी प्रार्थना की प्रेरिताई में, मार्च महीने में चीन के लिए विशेष प्रार्थना करने का आह्वान किया है।

संत पापा फ्राँसिस ने विश्वव्यापी प्रार्थना की प्रेरिताई हेतु मार्च महीना के लिए प्रकाशित अपने विडियो संदेश में चीन की कलीसिया की एकता हेतु प्रार्थना करने का आह्वान किया है।

मासिक प्रार्थना मनोरथ में उन्होंने कहा है कि उस देश के काथलिक, सुसमाचार के प्रति विश्वास में दृढ़ रहें एवं एकता में बढ़ सकें।     

1970 के दशक से ही चीन की कलीसिया अर्थपूर्ण ढंग से बढ़ रही है। 2010 में प्यू रिसर्च सेंटर का अनुमान था कि चीन में ख्रीस्तियों की संख्या 67 मिलियन थी जो कुल आबादी का 5 प्रतिशत है। 2018 की जनगणना में यह 10 करोड़ के करीब हो गयी। यह दिखलाता है कि चीन अधिक से अधिक परिवारों के लिए उपजाऊ भूमि है जो येसु ख्रीस्त एवं उनकी प्रतिज्ञाओं में विश्वास करते हैं तथा जो सेवा के कार्यों द्वारा स्वर्ग राज्य का विस्तार करना चाहते हैं। चीन के काथलिकों को 2007 के मई में लिखे संत पापा बेनेडिक्ट 16वें के पत्र और चीन के काथलिकों एवं विश्वव्यापी कलीसिया को संत पापा फ्राँसिस के 2018 के संदेश में उन्होंने परमधर्मपीठ एवं चीन के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित अनंतिम समझौता को प्रस्तुत किया था। ये सभी कदम चीन एवं कलीसिया के बीच एकता के लिए उठाये गये थे।।

संत पापा के विश्वव्यापी प्रार्थना की प्रेरिताई के निदेशक फादर फ्रेडरिक फोरनोस येसु समाजी ने कहा कि संत पापा की प्रार्थना की प्रेरिताई एक आध्यात्मिक एवं प्रेरित उद्देश्य है क्योंकि चीन में काथलिक समुदाय के बीच विविधता में एकता लाने का अर्थ है सुसमाचार की घोषणा और उसके साक्ष्य को बढ़ावा देना। इस तरह के रास्ते निश्चय ही लम्बे, कठिन और गतलफहमियों से भरे होते हैं। यही कारण है कि हमें प्रार्थना करना है ताकि स्वर्ग और पृथ्वी के सृष्टिकर्ता प्रभु हमारे हृदयों को बदल दें और हमें मेल-मिलाप करने में मदद दें।   

इस संदर्भ में मार्च महीना के लिए संत पापा फ्राँसिस का विडियो संदेश चीन के ख्रीस्तियों को प्रोत्साहन देता है कि वे "सच्चे ख्रीस्तीय" एवं "अच्छे नागरिक" बनें। वे सुसमाचार को बढ़ावा दें किन्तु धर्मांतरण किये बिना, क्योंकि सुसमाचार का प्रचार जीवन के साक्ष्य द्वारा किया जाता है। इन चुनौतियों को देखते हुए संत पापा सभी लोगों को निमंत्रण देते हैं कि वे चीन की कलीसिया के लिए प्रार्थना करें कि यह सुसमाचार के प्रति निष्ठावान रहे एवं एकता में बढ़े।   

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 March 2020, 17:21