लौदातो सी सप्ताह मनाने हेतु विडियो संदेश लौदातो सी सप्ताह मनाने हेतु विडियो संदेश  

‘लौदातो सी सप्ताह’ मनाने हेतु संत पापा का कलीसिया को निमंत्रण

संत पापा फ्राँसिस ने 16 से 24 मई 2020 को लौदातो सी सप्ताह के रूप में मनाने के लिए विश्वभर के काथलिकों का आह्वान किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मगलवार, 3 मार्च 20 (रेई)˸ लौदातो सी सप्ताह, काथलिक पुरोहितों, धर्मसमाजी समुदायों, धर्मप्रांतों, स्कूलों और अन्य संस्थाओं को प्रेरितिक विश्व पत्र "लौदातो सी" पर ठोस रूप से चिंतन करने एवं उसके प्रति अपनी वचनबद्धता को गहरा करने का निमंत्रण है।  

अपने विडियो संदेश में संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों को निमंत्रण दिया है कि वे "लौदातो सी" सप्ताह में भाग लें। हम आनेवाली पीढ़ी के लिए किस तरह के विश्व को छोड़ना चाहते हैं?" उन्होंने कहा है कि इस सवाल से प्रेरित होकर मैं निमंत्रण देना चाहता हूँ कि आप 16-24 मई को लौदातो सी सप्ताह में भाग लें। इस पृथ्वी की देखभाल को समर्पित प्रेरितिक विश्व पत्र लौदातो सी की पाँचवीं वर्षगाँठ के अवसर पर, मैं अपना आह्वान दुहराता हूँ कि पृथ्वी की पुकार एवं गरीबों की पुकार जारी नहीं रह सकती। आइये, हम सृष्टि की देखभाल करें जो हमारे सृष्टिकर्ता ईश्वर का उपहार है। हम एक साथ लौदातो सी सप्ताह मनायें।

संत पापा फ्राँसिस के पर्यावरण पर विश्व पत्र "लौदातो सी" के प्रकाशना के पाँच सालों में, विश्व के हजारों समुदायों ने इसके अभिन्न पारिस्थितिकी के दृष्टिकोण को अपनाया है। फिर भी, पर्यावरण संकट का दायरा और गति तेजी से बढ़ रही है। जब यह संकट अधिक गहरा रहा है, तब विश्वासियों को इसका प्रत्युत्तर तत्काल देने के लिए मार्गदर्शन की जरूरत है।

इस बात को ध्यान में रखते हुए संत पापा एवं समग्र मानव विकास को प्रोत्साहन देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद ने काथलिक समुदाय को लौदातो सी सप्ताह मनाने का प्रोत्साहन दिया है। समुदायों को निमंत्रण दिया गया है कि वे ईमानदारी पूर्व इसके लिए कदम उठायें। परिस्थिति के अनुसार हरेक संस्था को कदम उठाने के लिए प्रेरित किया गया है। कार्यों पर सुझाव का मार्गदर्शन "लौदातो सी सप्ताह" के वेबसाइट पर उपलब्ध है।  

लौदातो सी की पाँचवीं वर्षगाँठ पर 24 मई को संत पापा फ्राँसिस "आग की भूमि" का दौरा करेंगे जहाँ आग और जहर से नष्ट, अवशेषों के कचरे हैं जो सृष्टि में कभी एक सुन्दर और उत्पादक स्थान हुआ करता था।  

"लौदातो सी सप्ताह" समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद एवं वैश्विक काथलिक जलवायु आंदोलन के तत्वधान में प्रायोजित है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 March 2020, 16:56