उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने 14 जनवरी को एक ट्वीट प्रकाशित कर येसु के अधिकार पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा, "येसु को अधिकार था क्योंकि वे जो शिक्षा देते थे, जो कार्य करते थे और कैसे जीते थे, उनमें सुसंगति थी। अधिकार को सुसंगति एवं साक्ष्य के अर्थ में ही देखा जाता है ।"