संत पापा और टोगो के राष्ट्रपति संग संत पापा और टोगो के राष्ट्रपति संग 

संत पापा ने टोगो के राष्ट्रपति से मुलाकात की

29 अप्रैल की बैठक के दौरान संत पापा और टोगो के राष्ट्रपति ने जिन मुद्दों पर चर्चा की, उनमें टोगो के लिए कलीसिया का योगदान और अफ्रीका के पश्चिम और उप-सहारा के सामने आने वाली चुनौतियाँ थीं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार 2019 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 28 अप्रैल को टोगो के राष्ट्रपति फावरे एसोजिमना ग्नासिंग्बे से मुलाकात की। बाद में उन्होंने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन और वाटिकन विदेश मंत्री महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचार्ड गलाघेर के साथ मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार "सौहार्दपूर्ण विचार-विमर्श के दौरान, परमधर्मपीठ और टोगो के बीच के मौजूदा अच्छे संबंधों को देखते हुए इसे आगे भी मजबूत बनाये रखने की आपसी सहमति प्रकट की। टोगो की आबादी के अभिन्न विकास "विशेष रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उनकी प्रतिबद्धता के माध्यम से काथलिक कलीसिया के योगदान को रेखांकित किया गया।"

उन्होंने अफ्रीका के पश्चिम और उप-सहारा देशों की कुछ चुनौतियों पर भी चर्चा की और सुरक्षा, स्थिरता और शांति के लिए क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर भी विचार किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 April 2019, 17:04