मोरक्को में  राजनायिको को संबोधित करते हुए संत पापा फ्राँसिस मोरक्को में राजनायिको को संबोधित करते हुए संत पापा फ्राँसिस 

मोरक्को के राजनायिकों, नागर अधिकारियों को संत पापा का अभिवादन

संत पापा फाँसिस ने मोरक्को के राजा, देश के गणमान्य अधिकारियों नागर समाज के अधिकारियों और राजनायिकों को संबोधित कर, एकजुटता की दुनिया के निर्माण में सहयोग को प्रोत्साहित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

राबाट, शनिवार 30 मार्च 2019 (रेई) : संत पापा फाँसिस ने शनिवार 30 मार्च को राजा मोहम्मद छठे के भव्य हसन की मस्जिद में मोरक्को के राजा मोहम्मद छठे, देश के गणमान्य अधिकारियों नागर समाज के अधिकारियों और राजनायिकों को संहोधित करते हुए कहा ‘अस्सलाम अलैकुम!’

संत पापा ने मोरक्को के महामहिम राजा मोहम्मद छठे के स्वागत एवं परिचय देने हेतु अपना आभार व्यक्त किया। संत पापा ने प्राकृतिक सुंदरता भरे देश में कदम रखने की खुशी प्रकट करते हुए कहा कि यह देश प्राचीन सभ्यताओं की निशानी और एक लंबे और आकर्षक इतिहास की गवाही देता है। वे इस सुन्दर देश के लोगों, रीति-रिवाजों और संस्कृति को जानने के लिए उत्सुक हैं।

संत पापा ने कहा कि संत फ्राँसिस असीसी और सुलतान अल-मलिक अल-कमिल की मुलाकात के आठवीं शताबदी पर दो धर्मों के बीच अंतर-धार्मिक संवाद बहुत मायने रखती है, जिसके लिए वे यहाँ आये हुए हैं। संत पापा की आशा है कि उनका आपसी सम्मान और सहयोग ईमानदारी से दोस्ती के बंधन को मजबूत करने में मदद करेगा, और दोनों समुदायों के आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य तैयार करने में सक्षम करेगा।

संत पापा ने कहा, “यह भूमि, अफ्रीका और यूरोप के बीच एक प्राकृतिक पूल है। मैं एक बार और दुनिया के निर्माण के लिए नई प्रेरणा देने में सहयोग की हमारी एकजुटता की आवश्यकता की पुष्टि करना चाहता हूँ, विशेष रूप से वर्तमान समय में, जब हमारा मतभेद और पारस्परिक ज्ञान की कमी, संघर्ष और विभाजन का कारण बनता जा रहा है।

आतंकवाद का मुकाबला

संत पापा ने कहा कि हम ऐसे समाज के निर्माण में साझा करना चाहते हैं जहाँ खुले हृदय से संवाद की संस्कृति को बढ़ावा मिले और विभिन्नताओं के प्रति सम्मान हो। (दस्तावेज़ मानवीय भाईचारा, अबू धाबी, 4 फरवरी 2019)। हम तनाव, गलतफहमी और रूढ़ियों को दूर करने में एक-दूसरे की मदद करते हुए इस प्रयास में अथक रूप से आगे बढ़ाने के लिए बुलाये गये हैं। इस तरह, हम सहयोग की एक फलदायी और सम्मानजनक भावना के विकास को प्रोत्साहित करेंगे। इसी तरह यह आवश्यक है कि कट्टरता और अतिवाद को सभी विश्वासियों की ओर से एकजुटता से गिना जाए, जो हमारे कार्यों को प्रेरित करने वाले उदात्त साझा मूल्यों में आधारित हैं। संत पापा ने राजा मोहम्मद छठे द्वारा शुरु किये गये संस्थान का दौरा करने की खुशी जाहिर की । यह संस्थान उग्रवाद के सभी रूपों का मुकाबला करने के लिए प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान करना चाहता है, जो किसी भी स्थिति में, धर्म के खिलाफ और स्वयं ईश्वर के खिलाफ अपराध करता है। हम जानते हैं कि भविष्य के धार्मिक नेताओं के लिए एक उपयुक्त तैयारी प्रदान करना कितना महत्वपूर्ण है, अगर हम भावी पीढ़ियों के दिल में वास्तविक धार्मिक भावना जगाना चाहते हैं।

प्रवासन संकट

संत पापा ने वर्तमान के गंभीर प्रवासन संकट के समाधान में मोरक्को के योगदान की प्रशंसा की कि पिछले दिसंबर में, मोरक्को में एक बार फिर से, सुरक्षित, व्यवस्थित और नियमित प्रवास के लिए ग्लोबल कॉम्पैक्ट पर अंतर सरकारी सम्मेलन ने पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक संदर्भ के रूप में सेवा करने के उद्देश्य से एक दस्तावेज को अपनाया। अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है, खासतौर पर प्रवासियों के स्वागत हेतु ठोस कदम अपनाने की जरुरत है। विशेष रूप से, प्रवासियों के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव हो। उन्हें व्यक्तियों के रूप में देख सकें, न कि संख्या के रुप में। संत पापा का विश्वास है कि मोरक्को, जिसने बहुत खुलेपन और असाधारण आतिथ्य के साथ उस सम्मेलन की मेजबानी की थी, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए प्रवासियों और शरणार्थियों के बेहतर जीवन स्वागत हेतु एक आदर्श उदाहरण बनेगा, ताकि  अन्य देशों में भी प्रवासी उदार स्वागत और सुरक्षा पा सकें।

ख्रीस्तीय समुदाय

संत पापा ने राजा मोहम्मद छठे और राजनायिकों को ख्रीस्तीय समुदायों की ओर से धन्यवाद दिया। खीस्तीय समुदाय मोरक्को के समाज में शांति और प्रेम से रहते हैं।  वे अपने लोगों की आम भलाई के लिए भाईचारे और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी करना चाहते हैं। संत पापा ने सामाजिक सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में मोरक्को में काथलिक कलीसिया के महत्वपूर्ण कार्य, इसके स्कूलों के लिए धन्यवाद, जो हर धर्म और पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए खुले हैं। संत पापा ने अंत में पुनः स्वागत के लिए धन्यवाद दिया।      

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 March 2019, 17:34