पनामा विश्व युवा दिवस पर सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत पनामा विश्व युवा दिवस पर सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत 

विश्व युवा दिवस पर सन्त पापा फ्राँसिस का ज़ोरदार स्वागत

पनामा सिटी के समुद्री तट पर, गुरुवार सन्ध्या आयोजित गोधूली रैली में, लाखों युवाओं ने अपने-अपने देशों के राष्ट्रीय ध्वजों को फहराते, जयनारे लगाते तथा करतल ध्वनि के गर्जन के बीच सन्त पापा फ्राँसिस का शानदार स्वागत किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

पनामा सिटी, शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 (रेई, वाटिकन रेडियो): पनामा सिटी के समुद्री तट पर, गुरुवार सन्ध्या आयोजित गोधूली रैली में, लाखों युवाओं ने अपने-अपने देशों के राष्ट्रीय ध्वजों को फहराते, जयनारे लगाते तथा करतल ध्वनि के गर्जन के बीच सन्त पापा फ्राँसिस का शानदार स्वागत किया.

विश्व युवा दिवस में दो लाख युवा

पनामा सिटी में 23 से 28 जनवरी तक जारी 34 वें विश्व युवा दिवस में, प्रबन्धकों के अनुसार, काथलिक कलीसिया द्वारा आयोजित विश्वास के इस महोत्सव में लगभग दो लाख युवा पनामा तथा पड़ोसी देशों से एकत्र हुए हैं. कई लोग समुद्रतट के उद्द्यान तक आने के लिए दो घण्टों से अधिक कतारों में लगे रहे तथा कईयों ने सारा दिन वहीं व्यतीत किया ताकि शाम को उन्हें जगह मिल सके.

 राष्ट्रों के बीच शांति और एकता

कोलोम्बिया से पनामा आये 17 वर्षीय पेद्रो पेरेज़ ने बताया कि वह 60 युवा साथियों के संग कोलोम्बिया की राजधानी बोगोटा से सन्त पापा फ्राँसिस के दर्शन के लिये पनामा पहुँचे हैं किन्तु उन्हें पार्क में जगह नहीं पाई. उनका कहना था कि समारोह के लिये और अधिक प्रबन्ध की ज़रूरत थी. पन पर बैठे पेरेज़ ने कहा वे केवल सन्त पापा का सन्देश सुनने की प्रतीक्षा कर रहे थे, "समस्त राष्ट्रों के बीच शान्ति और एकता का संदेश."

  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 January 2019, 12:00