पनामा के 15 हजार स्वयं सेवकों से संत पापा की मुलाकात पनामा के 15 हजार स्वयं सेवकों से संत पापा की मुलाकात 

पनामा: संत पापा द्वारा स्वयंसेवकों को धन्यवाद ज्ञापन

संत पापा फ्राँसिस ने विश्व युवा दिवस के हजारों युवा स्वयंसेवकों को उनकी उदारता के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें इन दिनों के अपने अनुभव को दूसरों के साथ बांटने और प्रभु के गवाह बनाने के लिए आमंत्रित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

पनामा सिटी, सोमवार 28 जनवरी 2019 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस के विश्व युवा दिवस 2019 के समारोहों को आंतिं पड़ाव विश्व युवा दिवस के स्वयंसेवकों से मुलाकात करना था। संत पापा ने रविवार 27 जनवरी को पनामा सिटी के रोमेल फेर्नांडीज स्टेडियम में करीब 15 हजार स्वयंसेवकों से मुलाकात कर उनकी उदारता और सभी कामों के लिए धन्यवाद दिया।

साझा सपने की खुशी

संत पापा ने बारतोज, स्टेला मेरी और मरिया मार्गरीता को उनके अनुभव को साझा करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एक दूसरे को सुनना और प्रशंसा करना बहुत महत्वपूर्ण है। हम एक साझा सपने को प्राप्त करने में दूसरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का एक अलग ही आनंद अनुभव करते हैं। मुझे पता है कि आप सभी ने इसका अनुभव किया है।

संत पापा ने कहा कि आप सभी यहाँ हैं इसलिए नहीं कि आपसे किसी ने कहा है परंतु आपने  अनुभव किया है कि “अपने मित्रों के लिए प्राण अर्पित करने से बड़ा किसी का प्रेम नहीं।” (योहन 15:13). बारतोज के समान अन्यों को भी यहाँ आने के लिए कुध कठिनाइयों और अतिरिक्त त्याग करना पड़ा। बहत अच्छी बात है कि आप अपनी कमजोरियों से उपर उठ पाये और अपनी सेवा देने यहाँ आ गये। आपने अपने मिशन को पहचाना। सेवा और मिशन को पहले स्थान में रखें तो बाकी सब कुछ आराम से मियमतः आगे बढ़ते हैं। 

प्रार्थना में शक्ति

संत पापा ने उन्हें इन दिनों की व्यस्तता में दूसरे यात्रियों की छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरी  करने से लेकर बड़े कार्य योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया जिसे उन्होंने कलात्मक ढंग से खुशी एवं पूरे समर्पण और प्रार्थना के साथ तैयार किया था। प्रार्थना हमें सभी कार्यों को करने के लिए शक्ति देती है।      आप सभी ने अपने हिस्से को साझा किया और जिसकी बदौलत यह समारोह बहुत ही अच्चे तरीके से सम्पन्न हो पाया।

ईश्वर उदारता में कभी पीछे नहीं हटते

संत पापा ने कहा कि आपने एक बार और साबित कर दिया कि दूसरों की भलाई के लिए आप अपने व्यक्तिगत खुशी को त्यागने की क्षमता रखते हैं। संत पापा ने स्टेला मेरी को इंगित कर कहा कि उसने अपने दादा-दादी की देखभाल में क्राकोव में हो रहे विश्व युवा दिवस की यात्रा को स्थगित कर दिया था। परंतु स्टेला मेरी का त्याग प्रभु के सामने छिपा नहीं था। दयालु प्रभु ने विश्व युवा दिवस को आपके देश में ले आया जिससे आपकी हार्दिक ईच्छा पूरी हो। संत पापा ने कहा हम जितना देते हैं हमें भी उतना ही मिलता है। “जिस नाप से तुम तुम नापते हो उसी नाप से तुम्हारे लिए भी नापा जाएगा।” (लूकस 6:38).

सरल कार्यों के साथ गवाही

संत पापा फ्राँसिस ने पुनः स्वयंसेवकों को धन्यवाद देते हुए, दूसरों की मदद करने के अपने मिशन को जारी रखने को कहा, “आपने जो देखा और अनुभव किया है उसे अपने लोगों को बतायें और अपने जीवन में छोटे एवं सरल कार्यों द्वारा ईश्वर के प्रेम का साक्ष्य दें। उन्होंने कहा, बहुत से शब्दों की आवश्यकता नहीं है, केवल "सरल और सामान्य कार्य, जो दिन के प्रत्येक घंटे को बदलते और नवीनीकृत करते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 January 2019, 15:11