'रूसी कला की तीर्थ यात्रा' प्रदर्शनी का दौरा करते हुए संत पापा 'रूसी कला की तीर्थ यात्रा' प्रदर्शनी का दौरा करते हुए संत पापा 

संत पापा द्वारा 'रूसी कला की तीर्थयात्रा' प्रदर्शनी का दौरा

रूसी कला की प्रदर्शनी वाटिकन में संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण के बगल में कार्लो माग्नो परिसर में लगाई गई है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 28 नवम्बर 2018 ( वाटिकन न्यूज, रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार 27 नवम्बर को "रूसी कला की तीर्थयात्रा का व्यक्तिगत दौरा किया। “देवनीसियुस से मालेविच तक की तीर्थयात्रा" प्रदर्शनी वाटिकन में संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण के बगल में कार्लो माग्नो परिसर में लगाई गई है।

प्रदर्शनी के दौरे में संत पापा फ्राँसिस के साथ वाटिकन संग्रहालय निदेशक, बारबरा जट्टा और प्रदर्शनी के संग्रहालय अध्यक्ष, ज़ेल्फारा टेरेगुलोवा ने दिया और मॉस्को की ट्रेटायाकोव गैलरी दर्शन में संत पापा का नेतृत्व किया।

वाटिकन प्रेस कार्यालय से प्राप्त सूचनानुसार संत पापा ने 10 बजे प्रदर्शनी का दौरा शुरु किया और लगभग 40 मिनटों तक उन्होंने प्रदर्शनी का दर्शन किया।  

प्रदर्शनी मुफ्त है और 16 फरवरी 2019 तक इसका दर्शन किया जा सकता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 November 2018, 15:38