वीडियो संदेश देते संत पापा वीडियो संदेश देते संत पापा 

परिवारों में ईश्वर की सुन्दर योजना को मनाने का अवसर

संत पापा फ्राँसिस ने आयरलैंड में अपनी प्रेरितिक यात्रा के पूर्व एक वीडियो संदेश प्रेषित कर कहा कि परिवारों का विश्व सम्मेलन परिवारों के लिए ईश्वरीय योजना की सुन्दरता को मनाने का अवसर है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा ने संदेश में कहा, "परिवारों के विश्व सम्मेलन में भाग लेने के लिए जब आयरलैंड की यात्रा हेतु कुछ ही दिन रह गये हैं, मैं आयरलैंड के सभी लोगों के लिए अभिवादन के स्नेहिल शब्दों को भेज रहा हूँ। मैं आयरलैंड आने के लिए उत्सुक हूँ।"

विश्वभर के परिवारों के लिए एक अवसर

उन्होंने परिवारों के विश्व सम्मेलन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह परिवारों के लिए ईश्वर की योजना की सुन्दरता का समारोह है। यह विश्वभर के परिवारों के लिए एक अवसर है कि वे एक-दूसरे से मिलें और परिवारों की विशेष बुलाहट को समर्थन दें। परिवार आज निष्ठावान प्रेम, बच्चों में सही मूल्यों को देने, बृहद समुदायों का हिस्सा बनने, अच्छाई की खमीर बनने, स्नेह एवं आपसी देखभाल में, कई समस्याओं का सामना कर रहा है।

नवीकृत प्रोत्साहन का स्रोत

संत पापा ने वीडियो संदेश में आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवसर विश्व के सभी परिवारों के लिए एक नवीकृत प्रोत्साहन का स्रोत बनेगा, विशेषकर, उन परिवारों के लिए जो डबलिन में एकत्रित होंगे। उन्होंने स्मरण दिलाया कि समाज के जीवन में परिवार का स्थान महत्वपूर्ण है। यह युवाओं के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए आवश्यक है। युवा समाज के भविष्य हैं अतः भविष्य के लिए उन्हें आज तैयार करना आवश्यक है किन्तु अतीत के मूल पर। इस तरह युवा एवं दादा-दादी के बीच संबंध बहुत महत्वपूर्ण है।

आयरलैंड के लोगों के लिए संत पापा की प्रार्थना

संत पापा ने आयरलैंड के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा, "यद्यपि आयरलैंड की मेरी यात्रा का मुख्य कारण परिवारों के विश्व सम्मेलन में भाग लेना है किन्तु मैं आयरलैंड के सभी नागरिकों का आलिंगन करना चाहता हूँ, विशेषकर, प्रार्थना करता हूँ कि यह ख्रीस्त के सभी विश्वासियों के बीच एकता एवं मेल-मिलाप में बढ़ने हेतु सहायक हो। उस स्थायी शांति को प्राप्त करने हेतु जिसकी चाह ईश्वर समस्त मानव परिवार के लिए करते हैं।  

संत पापा ने प्रेरितिक यात्रा की तैयारी में लगे सभी लोगों की याद कर उन्हें धन्यवाद दिया तथा प्रार्थना का आग्रह किया ताकि यह अवसर आनन्द एवं शांति तथा परिवारों एवं ईश्वर के सभी पुत्र-पुत्रियों के लिए येसु के कोमल प्रेम का क्षण बने।

उन्होंने आयरलैंड की सभा में भाग ले रहे सभी लोगों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान किया एवं अपनी प्रार्थना का आश्वासन देते हुए अपने लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया। अंत में, उन्होंने अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 August 2018, 14:30