सिगनिस सम्मेलन में विश्वव्यापी एवं अफ्रीकी कलीसिया की आवाज
वाटिकन न्यूज
कंपाला, बृहस्पतिवार, 13 जुलाई 23 (रेई): युगांडा के कंपाला में काथलिक मीडिया के लिए चल रहे सिगनिस अफ्रीका सम्मेलन में, कलीसिया, युगांडा के सरकारी अधिकारियों और आप्रवासियों एवं शरणार्थियों के साथ काम करनेवाले युगांडा के नागरिक समाज की आवाज सुनी गई।
विश्वव्यापी कलीसिया की ओर से समग्र मानव विकास हेतु गठित परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल माईकेल चरणी के संदेश को डॉक्टर मर्सिडेस दे ला तोर्रे ने पढ़कर सुनाया, जिसकी विषयवस्तु है, "आप्रवासन और शरणार्थियों के बारे में पोप फ्राँसिस का दृष्टिकोण: मीडियाकर्मियों के लिए सबक।"
कार्डिनल चरणी के संदेश के अनुसार, काथलिक मीडिया, संचार को एक ऐसे रूप में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है जो शत्रुतापूर्ण नहीं बल्कि सम्मानजनक बातचीत का पक्षधर है।
एक अफ्रीकी शब्द-संग्रह
अफ्रीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के संघ (एसएसीएएम) की ओर से बोलते हुए नाईजीरिया के धर्माध्यक्ष एम्मानुएल बाडेजो ने अफ्रीकी काथलिक मीडिया का आह्वान किया कि वह आप्रवासियों और शरणार्थियों के बारे में बोलने और लिखने के लिए नई मीडिया रणनीति विकसित करने पर विचार करे, इसमें एक अफ़्रीकी शब्दकोष का आना भी शामिल है जो पश्चिमी मीडिया की सामान्य रूढ़िवादिता से भिन्न है।
यूगांडा सरकार के प्रतिनिधि ने बतलाया कि शरणार्थियों पर देश की नीतियों को व्यापक शरणार्थी प्रतिक्रिया ढांचे के रूप में जाना जाता है।
मेकरेरे विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लॉ के शरणार्थी कानून परियोजना के युगांडा के नागरिक समाज के प्रतिनिधि ने अफ्रीका में काथलिक कलीसिया से आप्रवासियों और शरणार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए नागरिक समाज के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके अधिक साझेदारी बनाने की भावुक अपील की।
उन्होंने कहा कि उनके शोध से पता चला है कि आप्रवासियों और शरणार्थियों के लिए परामर्श और सदमा के क्षेत्र में कलीसिया और बहुत कुछ कर सकती है।
विचार-विमर्श के अलावा, अफ्रीकी काथलिक मीडिया व्यवसायियों ने युगांडा के शहीद तीर्थस्थल पर जाकर आप्रवासियों और शरणार्थियों के लिए प्रार्थना भी अर्पित की।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here