सर्देनिया में विनाशकारी आग सर्देनिया में विनाशकारी आग  

सर्देनिया, विनाशकारी आग प्रभावितों के प्रति एकात्मकता

कारितास इटली ने सर्देनिया में विनाशकारी आग से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी एकात्मकता जाहिर की।

वाटिकन सिटी - उषा मनोरमा तिर्की

इटली, बृहस्पतिवार, 29 जुलाई (वीएनएस)- कारितास इटली ने सर्देनिया में विनाशकारी आग से प्रभावित समुदायों के प्रति एकात्मता व्यक्त की है।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पूरे कारितास नेटवर्क ने सर्देनिया के धर्माध्यक्षों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों की मदद हेतु कदम उठाया है। आग ने करीब 20,000 हेक्टेयर से अधिक जंगल और कृषि भूमि को नष्ट कर दिया है, तथा व्यवसायों एवं  घरों को तबाह कर दिया है, जिससे लोग भागने के लिए मजबूर हुए हैं और पूरे क्षेत्र के जानवर भी मर गये हैं। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र अल्घेरो-बोसा धर्मप्रांत और ओरिस्तानो, ओग्लिआस्ट्रा और सासारेस के क्षेत्र हैं।

कारितास इटली के निदेशक फादर फ्राँचेस्को कोद्दू ने रेखांकित किया कि “लकड़ी के प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन ने निश्चित रूप से आग की लपटों के प्रसार को बढ़ावा दिया है।” उन्होंने कहा, “सर्देनिया वासी होने के कारण मैं दोगुना घायल महसूस कर रहा हूँ, इन आपदाओं की पुनरावृत्ति, साथ ही साथ देश के अन्य क्षेत्रों में इस अवधि में होनेवाली आपात स्थितियों को हम सभी को चुनौती देनी चाहिए: यह पृथ्वी और गरीबों की पुकार है जिसके बारे में संत पापा बोलते हैं। संत फ्रांसिस हमें जीने के एक अलग तरीके की तलाश में परिवर्तन लाने हेतु प्रेरित करना चाहते हैं। इस पारिस्थितिक बदलाव की ओर, इताली धर्माध्यक्षों द्वारा 16वें राष्ट्रीय सृष्टि दिवस के सन्देश में इंगित किया गया है, जिसको 1 सितंबर मनाया जाता है।” उन्होंने कहा, “हमें क्षेत्रों और लोगों की देखभाल के बीच की कड़ी, नई जीवन शैली और जिम्मेदार नागरिकता के साथ-साथ समुदायों द्वारा दूरदर्शी विकल्पों का मार्गदर्शन करने के लिए मानव जीवन की गुणवत्ता पर पुनः विचार करना है और प्रेरितिक परिदृश्य की खोज करना है।”  

उन्होंने संत पापा का हवाला देते हुए अपील की कि “सृष्टि के उपहारों के लिए सम्मान पैदा करके, एक नई जीवन शैली अपनाने और सृष्टि के प्रति चौकस समाज को बढ़ावा देने के द्वारा हर व्यक्ति धरती माता का ख्याल रखे।” 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 July 2021, 15:17