नेपाल के काठमाण्डू में  कोरोना वायरस वैक्सिन लेती एक महिला नेपाल के काठमाण्डू में कोरोना वायरस वैक्सिन लेती एक महिला 

महामारी से जूझने हेतु कारितास नेपाल द्वारा अस्पतालों की सहायता

नेपाल की काथलिक कलीसिया के समाज सेवा विभाग का उद्देश्य है नेपाल के अस्पतालों की मदद करना, खासकर, ऑक्सीजन सिलेंडर या सुरक्षात्मक उपकरणों की आपूर्ति द्वारा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

नेपाल, 13 जुलाई 2021 (रेई)- नेपाल की काथलिक कलीसिया के समाज सेवा विभाग ने काथलिक राहत सेवा (सीआरएस) के साथ एक संयुक्त पहल जारी किया है जिसके तहत वर्तमान कोविड-19 संकट के दौरान देश के अस्पतालों में सबसे जरूरी मेडिकल उपकरण प्रदान किये जायेंगे।

20 अस्पतालों की मदद

जुलाई से सितम्बर तक चलनेवाली कारितास नेपाल योजना का उद्देश्य है नेपाल के 14 जिलों के 20 अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति करना। इनमें ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, फेस मास्क और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण शामिल हैं, इनके साथ ही आइसोलेशन गाउन, फेस शील्ड, शू कवर, सेफ्टी गॉगल्स, सर्जिकल हेड कैप, हेवी ड्यूटी दस्ताने, सर्जिकल मास्क, सर्जिकल दस्ताने और हैंड सैनिटाइज़र शामिल हैं।

बृहस्पतिवार को, करीतास नेपाल ने काठमाण्डू के महिला अस्पताल और परोपकर मैटरनिटी को मेडिकल सामग्री सौंप दी। अस्पताल के डॉक्टर सुनिल शर्मा अचार्य ने कृतज्ञता के साथ उपकरणों को स्वीकार किया तथा कहा कि इन उपकरणों का प्रयोग पहली पंक्ति पर कार्यरत कर्मचारी करेंगे जो अस्पताल के कोविड वार्ड में अपने जीवन के लिए जूझ रहे बच्चों एवं माताओं की देखरेख करते हैं।

कारितास नेपाल के मैनेजर देवेन्द्र पोखरेल ने कहा कि उनका मानना है कि उपकरण उन अस्पतालों की मदद करेंगे, जिन्होंने रोगियों की सेवा करने के लिए संघर्ष किया है, जब महामारी की दूसरी लहर ने संक्रमण को बढ़ा दिया था और गंभीर श्वसन समस्याओं वाले रोगियों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ा। इसी तरह की एक खेप पूर्वी नेपाल के झापा जिले के मेची अस्पताल को सौंपी गई।

स्वास्थ्य और मानवीय सहायता

पिछले साल महामारी की शुरूआत से ही कारितास नेपाल ने देश के 23 जिलों के प्रभावित समुदायों की, सीआरएस सहित साझेदारों एवं दानदाताओं के द्वारा असाधारण रूप से मदद की है।

कारितास नेपाल ने गाँवों और शहरों में हाथ धोने के 150 छोटे केंद्रों की स्थापना की, करीब 10,000 कोविड-19 सुरक्षा किट स्वास्थ्यकर्मियों के बीच वितरण किया। 7,000 परिवारों को भोजन प्रदान किया और करीब 24,000 छोटे किसानों को कृषि उत्पादक सामग्री प्रदान किये। इसके अलावा, इसने एक कोविड -19 एहतियाती जागरूकता अभियान चलाया, जो 100,000 लोगों तक पहुँचा।

नेपाल में कोविड-19 की स्थिति

रविवार को हिमालयन नेशन की रिपोर्ट अनुसार 1,237 नये कोरोनावायरस मामले दर्ज किये गये। काठमाण्डू पोस्ट ने स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री के हवाले से बतलाया कि अब तक कुल 6,55,449 लोग संक्रमित हुए हैं, मरनेवालों का आंकड़ा 9,382 पहुंच गया है। सक्रिय मामलों की संख्या 26,173 है। स्थानीय मीडिया का कहना है कि अप्रैल में नेपाल में महामारी की दूसरी लहर के बाद से लगभग आधे संक्रमण और दो-तिहाई मौतें दर्ज की गई हैं।

टीकाकरण दर 3%

सुस्त टीकाकरण अभियान के बीच सरकार को लापरवाही और तैयारी में कमी के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है क्योंकि अत्यधिक संक्रामक डेल्टा संस्करण ने पड़ोसी भारत में कहर बरपाया है। भारी संख्या में रोगियों के लिए बिस्तर और ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे अस्पतालों के साथ नेपाल की नाजुक स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 July 2021, 15:04