भारतीय ख्रीस्तीय हैदराबाद के एक गिरजाघर में एकत्र- प्रतीकात्मक तस्वीर भारतीय ख्रीस्तीय हैदराबाद के एक गिरजाघर में एकत्र- प्रतीकात्मक तस्वीर 

केरल में हिन्दू-ख्रीस्तीय शांति को भंग करने की साजिश

केरल की पुलिस राज्य के दो गिरजाघरों में घुसपैठ एवं तोड़-फोड़ की जाँचपड़ताल कर रही है। 26 मई को कुछ संदिग्ध व्यक्ति नेय्याटिंकरा धर्मप्रान्त के दो गिरजाघरों में घुस आये। उन्होंने वहाँ तोड़-फोड़ मचाई तथा आराधना अर्चना के पवित्र स्थल के अपवित्रीकरण का प्रयास किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

केरल, शुक्रवार, 28 मई 2021(ऊका न्यूज़): केरल की पुलिस राज्य के दो गिरजाघरों में घुसपैठ एवं तोड़-फोड़ की जाँचपड़ताल कर रही है। 26 मई को कुछ संदिग्ध व्यक्ति नेय्याटिंकरा धर्मप्रान्त के दो गिरजाघरों में घुस आये। उन्होंने वहाँ तोड़-फोड़ मचाई तथा आराधना अर्चना के पवित्र स्थल के अपवित्रीकरण का प्रयास किया।   

दो गिरजाघरों में तोड़-फोड़

गिरजाघर के प्रतिधर्माध्यक्ष फादर ख्रीस्तुदास ने बताया कि प्रातः जब गिरजाघर के रखवाले ने गिरजाघर के प्रवेश द्वार खोले तब पता लगा कि कट्टाकोडे गाँव के सन्त अन्तोनी गिरजाघर का प्रकोष खुला था, पवित्र ओस्तिया इधर-उधर बिखरे पड़े थे तथा बाईबिल धर्मग्रन्थ एवं मिस्सा बलिदान की पुस्तकें फाड़ डाली गई थी।

घुसपैठियों ने गिरजाघर के वस्त्रालय में भी चोरी की तथा वहाँ से सब परिधान उठाकर ले गये। कुछेक पुरोहितों को सन्देह है कि हमलावर ख्रीस्तीयों एवं हिन्दुओं के बीच कायम मैत्री और शांति को भंग करना चाहते थे। इसी प्रकार का हादसा सन्त अन्तोनी गिरजाघर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर एक और पल्ली गिरजाघर में हुआ।

हमलावरों का उद्देश्यों पर सवाल  

फादर ख्रीस्तुदास ने 27 मई को ऊका समाचार से कहा कि हमें शक है कि ये केवल चोरी के प्रयास नहीं थे बल्कि इन कुकृत्यों के पीछे हमलावरों का उद्देश्य और ही कुछ जान पड़ता है। उन्होंने बताया कि धर्मप्रान्त ने इस सन्देह के बारे में पुलिस को इतला कर दिया है।

फादर ख्रीस्तुदास ने कहा कि उनकी आशा है कि पुलिस हमलावरों का पता लगायेगी ताकि हमलावरों के असली मकसद के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि वे बेवजह किसी पर इल्ज़ाम नहीं लगाना चाहते हैं।

सन्त अन्तोनी गिरजाघर के सीसीटीवी तस्वीरों में 26 मई को सुबह 2 बजे लगभग 25 साल के चार युवकों को गिरजाघर में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है। वे दो घंटे तक गिरजाघर में तोड़-फोड़ मचाते रहे थे तथा दान पेटी को तोड़कर चोरी की।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 May 2021, 12:06