जिम्बावे में युवा मिशनरी रोजरी जिम्बावे में युवा मिशनरी रोजरी 

बच्चों एवं किशोरों के लिए राष्ट्रीय मिशनरी दिवस

ब्राजील में 30 मई को बच्चों एवं किशोरों के लिए 9वाँ राष्ट्रीय मिशनरी दिवस मनाया जाएगा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

ब्राजील, बृहस्पतिवार, 27 मई 2021 (रेई)-  ब्राजीलियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के वेबसाईट में बतलाया गया है कि 30 मई को सुबह 11 बजे रियो दी जनेइरो महाधर्मप्रांत के सहायक धर्माध्यक्ष एवं सम्मेलन के महासचिव मोनसिन्योर जोएल पोरतेल्ला अमादो ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

इस वर्ष इस दिवस का उद्देश्य है मिशनरी उत्साह एवं काम के प्रति प्रेम को पुनः जागृत करना, जब कलीसिया अपने अस्तित्व का 178वाँ वर्ष मना रही है। राष्ट्रीय दिवस की विषयवस्तु है, "प्रेम का साक्ष्य देना हमारा मिशन" और आदर्शवाक्य है, "हमने जो देखा और सुना है उसे आप लोगों को सुनाते हैं।"

ब्राजील में इस दिन को हर साल मनाया जाता है और हमेशा मई महीने के अंतिम सप्ताह में मनाया जाता है। इस दिन बच्चे और किशोर काम के लिए अपने समर्पण को नवीकृत करते हैं। जिनका मुख्य कारिज्म है प्रार्थना और त्याग एवं विश्व के दूसरे बच्चों एवं किशोरों की मदद करना। इस दिन येसु के संदेश को दुनिया में फैलाने का निमंत्रण भी दिया जाता है तथा उस संदेश को प्रेम के रूप में ठोस रूप से प्रकट करने का प्रोत्साहन दिया जाता है।

समारोह के दौरान बच्चे एवं किशोर तथा उनके मार्गदर्शक "मिशनरी दान पेटी" जिसमें वे अपना दान संग्रह करते हैं एवं अपना समर्पण प्रकट करते हैं, उसे येसु का प्रचार करने एवं उन्हें प्यार करने के लिए विश्व के मिशन के साथ सहयोग करते हुए ठोस रूप में अर्पित करते हैं।

अंततः उस दिन का दूसरा उद्देश्य है दूसरों में मौजूद सुन्दरता, ईश्वर के शरीरधारण पर चिंतन करना, जो कई भाई-बहनों में उपस्थित है और जिनमें से कुछ समाज में अदृश्य रूप में हैं। ईश्वर हमें प्रेम उपहार के सच्चे अर्थ को समझाते हैं जिसको बिना किसी आरक्षण और दिखावा के देना है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 May 2021, 16:24