पवित्र आत्मा पवित्र आत्मा 

पेंतेकोस्त ˸ काथलिकों से धर्माध्यक्ष, एक हृदय और एक प्राण रहें

कनाडा के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने पेंतेकोस्त महापर्व के लिए एक संदेश जारी कर, ख्रीस्तीय एकता की अपील की है। पेंतेकोस्त महापर्व रविवार 23 मई को मनाया जाएगा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

कनाडा, बृहस्पतिवार, 20 मई 2021 (वीएनएस)- संदेश में धर्माध्यक्षों ने विश्वासियों को, खासकर, काथलिक संघों एवं आंदोलनों पर ध्यान देते हुए कहा है कि वे एक हृदय और एक प्राण रहें। उन्होंने कहा, क्योंकि "एक ही प्रभु हैं, एक ही विश्वास और एक ही बपतिस्मा है।" येसु ने प्रार्थना की है कि वे सब के सब एक हो जाएँ और पुनर्जीवित प्रभु के साथ यह एकता, कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के सामने हमारी आशा का स्रोत है। इस आशा को समुदायों के बीच एकात्मता के द्वारा भी महसूस किया जा सकता है।   

कनाडा के धर्माध्यक्षों ने रेखांकित किया है कि आरम्भिक कलीसिया में, ख्रीस्तीय समुदायों में भाषा और संस्कृति में विविधता, उन्हें अलग नहीं कर सकी। जबकि आज समकालीन समाज में और दुर्भाग्य से, कलीसिया के कुछ हिस्सों में चिंताजनक दरार देखते हैं जो विचारधाराओं और दलबंदियों से उत्पन्न होते हैं।

कोरिथियों को लिखे संत पौलुस के पत्र का हवाला देते हुए धर्माध्यक्षों ने संदेश में लिखा, "मैं पौलुस का हूँ, मैं अपोलो का हूँ –किन्तु कौन ख्रीस्त का है? सिर्फ वही, जो येसु की सच्ची आत्मा से अनुप्राणित है।"

अतः कनाडा के धर्माध्यक्षों ने विश्वासियों का आह्वान किया है कि वे ख्रीस्तीय समुदाय में पवित्र आत्मा की प्रेरणा से संचालित हों तथा पेन्तेकोस्त महापर्व पर चिंतन करें जब कलीसिया का जन्म हुआ था। प्रथम शिष्य जिन्होंने येसु के साथ जीया था तथा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने सीधे येसु से शिक्षा प्राप्त की थी किन्तु अब भी उनमें कुछ कमी रह गई थी। "पवित्र आत्मा उनपर उतरने के बाद ही सुसमाचार की घोषणा करने हेतु उनमें साहस एवं दृढ़ता आयी। वास्तव में, इसी से कलीसिया का जन्म हुआ।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 May 2021, 15:38