इंडोनेशिया में बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में राहत कार्य जारी इंडोनेशिया में बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में राहत कार्य जारी 

इंडोनेशिया में चक्रवात के बाद कारितास बचाव प्रयासों में शामिल

ईस्टर रविवार को चक्रवात सेरोजा से आई विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन, जिसने दक्षिण-पूर्व इंडोनेशिया में द्वीपों के एक समूह को मारा और तिमोर-लेस्ते में, कम से कम 120 लोगों की मौत हो गई। बचे लोगों तक पहुंचने के लिए कारितास और अन्य एजेंसियों की कार्रवाई जारी है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

इंडोनेशिया, बुधवार 7 अप्रैल 2021 (वाटिकन न्यूज) : ईस्टर रविवार को राष्ट्र के दक्षिण-पूर्व में एक चक्रवात के कारण हुई आपदा के बाद प्रभावित लोगों तक पहुँचने के लिए सरकार के साथ कारितास इंडोनेशिया, संयुक्त राष्ट्र और अन्य एजेंसियां शामिल हो गई है।

बाढ़ और भूस्खलन

पूर्वी इंडोनेशिया में बाढ़ और भूस्खलन से गांवों और पड़ोसी काथलिक-बहुल राष्ट्र तिमोर-लेस्ते या पूर्वी तिमोर में बाढ़ के बाद मंगलवार को बचाव दल दर्जनों लोगों की तलाश की। दोनों देशों में कम से कम 120 लोगों के मारे जाने की सूचना है और हजारों विस्थापित हुए हैं।

उष्णकटिबंधीय चक्रवात से दो दिनों की मूसलाधार बारिश सेरोजा ने घरों, सार्वजनिक सुविधाओं, संचार, सड़कों और पुलों को नष्ट कर दिया और गांवों और छोटे समुदायों को कीचड़ में बदल दिया,  लगभग 10,000 लोगों को पड़ोसी दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में शरण लिए भेजा गया।

इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी, बीएनपीबी ने इससे पहले 128 मृतकों और 72 के लापता होने की सूचना दी थी। हालांकि, मंगलवार को, इसने मरने वालों की संख्या को संशोधित कर 86 कर दिया और लापता की संख्या 98 कर दी। एजेंसी ने अंतर के लिए स्थानीय एजेंसियों के साथ गलतफहमी को जिम्मेदार ठहराया।

बचाव अभियान

बीएनपीबी ने कहा कि अच्छे मौसम के साथ, सैन्य और स्वयंसेवक मंगलवार को प्रभावित द्वीपों पर पहुंचे और सार्वजनिक रसोई स्थापित कर रहे थे, जबकि चिकित्सा कर्मचारियों को लाया गया था।

पूर्वी फ्लोरेस के आपदा प्रबंधन एजेंसी ने सोमवार को 61 मृतकों और 30 के लापता होने की सूचना दी थी। इंडोनेशिया के अदोनारा द्वीप के पूर्वी फ्लोरेस जिले में कम से कम 61 लोगों की जान चली गई और 30 से अधिक लोग लापता हो गए।

ईस्ट फ्लोरेस के लारंटुका धर्मप्रांत के फादर थॉमस लाबीना ने कहा कि तीन जिलों में आई विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन से सैकड़ों मकान दब गए। पास के लिम्बता द्वीप पर, कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग लापता हो गए।

एडोनारा में, कई क्षेत्रों में बिजली और परिवहन लिंक काट दिए गए थे, जिससे धर्मप्रांत पुरोहितों या विश्वासियों के साथ संवाद करने में असमर्थ हो गया और सहायता वितरित करने के प्रयासों में बाधा उत्पन्न हुई। फादर लाबीना ने उका न्यूज को बताया, "हम एडोनारा को सहायता सामग्री वितरित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन खराब मौसम के कारण प्रयास बेहद कठिन हैं।"

कारितास

देश के काथलिक चैरिटी नेटवर्क, कारितास इंडोनेशिया (करीना) ने कहा कि यह तिमोर में अताम्बुआ धर्मप्रांत, फ्लोर्स में लारंटुका धर्मप्रांत, सुंबा में वेताबुला धर्मप्रांत और तिमोर में कुपंग महाधर्मप्रांत पीड़ितों को सहायता सामग्री वितरित करने के लिए कई स्थानीय कार्यालयों के साथ काम कर रहा था।, कारितास इंडोनेशिया के कार्यकारी निदेशक फादर फ्रेडी रान्टे तरुक ने न्यूज को बताया कि कुपांग महाधर्मप्रांत कूप में संत सिमोन पेत्रुस गिरजाघर में 500 से अधिक विस्थापित लोगों को आश्रय दिया गया है। उन्होंने कहा, ''हम आपदा से प्रभावित द्वीपसमूह और अन्य धर्मप्रांतों के साथ संबंध बना रहे हैं।  सहायता सामग्री को जल्द से जल्द वितरित किया जाएगा।''

ईसाई कलीसियायें

कलीसियाओं के विश्व सम्मेलन (डबल्यूसीसी) के सदस्य, इंडोनेशिया के अतर-कलीसियाई संगठन और कलीसियाओं के संचार विभाग ने अपने सभी सदस्यों से पीड़ितों की मदद करने का आह्वान किया है। संगठन के प्रवक्ता फिलिप सिटुमोरंग ने एक बयान में कहा, “पीजीआई इंडोनेशिया में सभी कलीसियाओं को आपातकालीन प्रतिक्रिया का समर्थन करने और पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत की कलीसियाओं के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है जो पीड़ितों, कमजोर समूहों और शरणार्थियों की मदद कर रहे हैं।"

तिमोर-लेस्ते

पड़ोसी पूर्वी तिमोर में, जहां कम से कम 34 लोगों के मरने की आशंका है, संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियां प्रतिक्रिया प्रयासों का समर्थन कर रही हैं। लगभग 76 फीसदी प्रभावित लोग दिली में हैं, जहाँ बड़ा हिस्सा पानी के अंदर हैं। सड़कों, पुलों और चिकित्सा केंद्रों सहित बुनियादी ढांचों के गंभीर नुकसान की सूचना मिली है, जबकि संचार नेटवर्क और बिजली सबसे खराब प्रभावित क्षेत्रों में बाधित होने की बात कही गई है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 April 2021, 15:20